Advertisment

New Rajdoot : क्या आपको पता है कि राजदूत को कौन सी कंपनी बनाती थी?

New Rajdoot : क्या आपको पता है कि राजदूत को कौन सी कंपनी बनाती थी? New Rajdoot Do you know which company used to make the Ambassador vkj

author-image
deepak
New Rajdoot : क्या आपको पता है कि राजदूत को कौन सी कंपनी बनाती थी?

Rajdoot Bike :आज के समय में कई कंपनियों ने एक से एक मोटर साइकिल बाजार में पेश कर दी है और अभी भी कई फिचर्स के साथ एक से एक मॉडल लॉन्च हो रहे है, लेकिन अगर पुरानी बाइक्स की बात करे तो, सबसे पहले नाम आता है राजदूत मोटर साइकिल का। राजदूत मोटर साइकिल को आज भी भारत में कई लोग पसंद करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि राजदूत तो मॉडल का नाम था। राजदूत को कौन सी कपंनी बनाती थी?

Advertisment

दरसअल, राजदूत भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मोटर साइकिल थी। राजदूत में 2 स्ट्रॉक इंजन दिया गया था। भले ही बाजार में राजदूत मोटर साइकिल आना बंद हो गई हो लेकिन आज भी लो इसके याद करते है। आपको बता दें कि राजदूत एक भारतीय कंपनी द्वारा बनाई गई थी। इसे भारत की एस्कॉर्ट्स कंपनी ने बनाया था। एस्कॉर्ट्स ने राजदूत के व्यापार को यामाहा कंपनी के साथ मिलकर किया था। एस्कॉर्ट्स ने 1962 में राजदूत को बाजार में लॉन्च किया था।

1983 में नए अवतार में आई राजदूत

1962 में आने के बाद राजदूत को नए अवतार 350 सीसी में लॉन्च किया गया था। इस मोटरसाइकिल ने कुछ ही समय में भारत में अपनी अच्छी जगह बना ली थी। यहां तक की राजदूत ने इनफील्ड जैसी कंपनियों को प्रभावित कर दिया था।

नए अवतार में आ सकती है राजदूत

बताया जा रहा है कि एस्कॉर्ट्स कंपनी एक बार फिर राजदूत को बाजार में नए अवतार में लाने का मन बना रही है। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी की माने तो साल 2024 में राजदूत को नए अवतार में पेश किया जा सकता है। हालंाकि आपको बता दें कि राजदूत नए अवतार में आएगी या नहीं, लेकिन पुरानी राजदूत आज भी लोगों के दिलों में राज करती है।

Advertisment
bike राजदूत #rajdootbike old rajdoot bike raj doot Rajdoot Rajdoot Bike Rajdoot bike detail Rajdoot Bike Model rajdoot bike renew rajdoot bike song rajdoot bike sound rajdoot bikes rajdoot company rajdoot details rajdoot facts Rajdoot Model राजदूत बाइक राजदूत बाइक की कहानी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें