/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-02-01-at-17.25.17.jpeg)
भोपाल: राज्य सरकार ने 4 सीनियर आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना की है। सरकार ने राजीव कुमार टंडन को लोकायुक्त संगठन का महानिदेशक (डीजी) बनाया है। टंडन अर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में प्रभारी महानिदेशक थे। वहीं सुधीर शाही प्रमोट होने के बाद महानिदेशक बने हैं, सुधीर कुमार शाही को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल से विशेष पुलिस महानिदेशक रेल नियुक्त किया गया है।
अरविंद कुमार विशेष पुलिस महानिदेशक रेल को महानिदेशक जेल और अजय कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल को प्रभारी महानिदेशक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने सोमवार दोपहर बाद आदेश जारी कर दिया है।
गृह विभाग के आदेश के मुताबिक लोकायुक्त डीजी के अहम पद पर राजीव टंडन को भेजा गया है, जबकि उनकी जगह ईओडब्ल्यू का प्रभार अजय शर्मा को सौंपा गया है। शर्मा अब तक एडीजी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन थे। बताया जाता है कि दोनों ही अफसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भरोसेमंद हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें