Advertisment

4 IPS अफसरों की नई पोस्टिंग, राजीव टंडन को लोकायुक्त DG, अजय शर्मा को EOW का प्रभार

4 IPS अफसरों की नई पोस्टिंग, राजीव टंडन को लोकायुक्त DG अजय शर्मा को EOW का प्रभार

author-image
News Bansal
4 IPS अफसरों की नई पोस्टिंग, राजीव टंडन को लोकायुक्त DG, अजय शर्मा को EOW का प्रभार

भोपाल: राज्य सरकार ने 4 सीनियर आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना की है। सरकार ने राजीव कुमार टंडन को लोकायुक्त संगठन का महानिदेशक (डीजी) बनाया है। टंडन अर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) में प्रभारी महानिदेशक थे। वहीं सुधीर शाही प्रमोट होने के बाद महानिदेशक बने हैं, सुधीर कुमार शाही को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल से विशेष पुलिस महानिदेशक रेल नियुक्त किया गया है।

Advertisment

अरविंद कुमार विशेष पुलिस महानिदेशक रेल को महानिदेशक जेल और अजय कुमार शर्मा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल को प्रभारी महानिदेशक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने सोमवार दोपहर बाद आदेश जारी कर दिया है।

गृह विभाग के आदेश के मुताबिक लोकायुक्त डीजी के अहम पद पर राजीव टंडन को भेजा गया है, जबकि उनकी जगह ईओडब्ल्यू का प्रभार अजय शर्मा को सौंपा गया है। शर्मा अब तक एडीजी पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन थे। बताया जाता है कि दोनों ही अफसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भरोसेमंद हैं।

CM Shivraj Singh Chouhan bhopal news madhya pradesh news EOW 4 IPS officers Lokayukt AJAY SHARMA EOW OFFICER DG Lokayukta DG Rajeev Tandon EOW in charge of Ajay Sharma eow karyavahi लोकायुक्त महानिदेशक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें