Advertisment

Aaj Ka Mudda: चुनाव से पहले एकजुट करने में जुटी कांग्रेस और बीजेपी

मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में पार्टी को एकजुट करने पार्टियां हर एक दांव-पेंच आजमा रही हैं ताकि समय रहते सामंजस्य के जरिए चुनाव जीता....

author-image
Bansal News
Aaj Ka Mudda: चुनाव से पहले एकजुट करने में जुटी कांग्रेस और बीजेपी

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश के चुनावी माहौल में पार्टी को एकजुट करने पार्टियां हर एक दांव-पेंच आजमा रही हैं ताकि समय रहते सामंजस्य के जरिए चुनाव जीता जा सके। यही प्रयास दिग्विजय सिंह और कमलनाथ करते नजर आ रहे हैं तो बीजेपी भी पीछे नहीं है। हालांकि, कांग्रेस पर पलटवार करने से भी नहीं चूक रही।। ये रिपोर्ट देखिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Andhra Pradesh: जब रोड पर पड़ी बीयर की बोतलें चुराने के लिए उमड़ी भीड़, जानिए मामला

सियासत के दंगल में इन दिनों हर एक पैंतरा- हर एक दांव आजमाया जा रहा है जो 2023 में सत्ता के शिखर पर पहुंचा दे और इस युद्धनीति में माहिर, दिग्विजय सिंह ये करते भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले नीमच में भी दिग्विजय निष्ठा की शपथ दिलाते नजर आए थे जिसमें कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने की कसम खाई थी, लेकिन इस बार खास ये है कि वो बागियों के समाजिक बहिष्कार करने तक की बात कहते नजर आ रहे हैं। दिग्विजय की इस शैली के चर्चे हैं तो कमलनाथ भी पीछे नहीं है। वो इन दिनों हिंदुत्व के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं तो धार्मिक विषयों पर खुलकर बयान दे रहे हैं। मंदसौर में नाथ ने धर्म को विचार का विषय बताते हुए बीजेपी पर बांटने के आरोप लगा दिए।

मध्यप्रदेश कांग्रेस के दोनों हाथ यानी दिग्गी और नाथ इन दिनों पार्टी के कंधे मजबूत करने में जुटे हैं। तो बीजेपी भी वैसी ही सियासी वर्जिश में जुटी है। संगठन और सरकार, सियासी सेहत को बेहतर कर रही है तो कांग्रेस पर तंज कसने से भी बीजेपी नहीं चूकती। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसे सामंतवाद करार देते हुए कहा, कि प्रदेश में विकास और जनता का राज चलेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें...  Bihar News: नए सिरे से बनेगा भागलपुर का गंगा पुल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिए संकेत

जाहिर है 2023 के चुनाव में विपक्षी पार्टी से ज्यादा, अंदरूनी खींचतान। बड़ी चुनौती है। इसलिए दोनों ही दल अपने नेताओं को सामंजस्य की घुट्टी पिलाते नजर आ रहे हैं। लेकिन जनता इस चुनाव में किसकी मेहनत पर मुहर लगाएगी। ये देखने वाली बात होगी।

Digvijay Singh kamalnath आज का मुद्दा mp elections 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें