हाइलाइट्स
-
नई संसद से पानी लीक का वीडियो वायरल
-
विपक्ष ने सरकार को घेरा
-
लोकसभा सचिवालय ने दी सफाई
New Parliament Water Leakage: दिल्ली में नए संसद भवन की छत से पानी लीक होने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में छत से पानी टपकता दिख रहा है। नीचे रखी बाल्टी में पानी जमा हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा। कांग्रेस ने मणिकम टैगोर ने वीडियो शेयर करके लिखा कि संसद के बाहर पेपर लीक और अंदर पानी लीक। इस पर लोकसभा सचिवालय ने सफाई दी है।
दिल्ली: बारिश के चलते नई संसद भवन की टपकने लगी छत#Delhirain #newparliamentbuilding #rainwater #parliament #congress #BJP #LatestNews pic.twitter.com/OlZD9drys0
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 1, 2024
लोकसभा सचिवालय ने क्या कहा ?
नई संसद में पानी लीक होने को लेकर लोकसभा सचिवालय ने कहा कि ग्रीन संसद की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए संसद भवन के कई हिस्सों में कांच के गुंबद (ग्लास डोम) लगाए गए हैं, ताकि नेचुरल लाइट आ सके। इसमें लॉबी भी शामिल है। बुधवार को भारी बारिश के बाद ग्लास डोम को सील करने के लिए लगाया गया ग्लू हट गया था, जिसके चलते पानी का रिसाव हुआ। हालांकि इसे अब ठीक कर लिया गया है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने साधा निशाना
इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।
जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी… pic.twitter.com/PpJ36k6RJm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2024
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पानी लीक पर कहा कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम से कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाई गई डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…
सपा मीडिया सेल ने भी किया ट्वीट
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार में नेता इंजीनियर बन जाते हैं, इंजीनियरों को निर्देश देना शुरू कर देते हैं, काम में दखलंदाजी और आर्किटेक्चर में दखल देते हैं जिसका परिणाम सामने है। नए संसद भवन में पानी टपक रहा है। न पानी निकासी के इंतजाम हैं, न सीवर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त है। भाजपा सरकार में दिल्ली हो या यूपी दोनों जगह यही हो रहा है।
दिल्ली में भारी बारिश
दिल्ली में बीते दिनों भारी बारिश से हालात बेहद खराब हैं। 31 जुलाई को सिर्फ एक घंटे में 114 MM बारिश हुई है। नई संसद, सुप्रीम कोर्ट, एम्स, लुटियंस दिल्ली, भारत मंडपम, इंडिया गेट-रिंग रोड टनल और प्रगति मैदान में पानी-पानी है।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों जल्द मिलेगा DA का एरियर, आदेश जारी, इन महीनों में बढ़कर आएगी सैलरी
28 मई 2023 को हुआ था नई संसद का उद्घाटन
देश के नए संसद भवन का उद्धाटन 28 मई 2023 को हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को इसकी आधारशिला रखी थी। नए संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। इसे बनाने में 28 महीने का वक्त लगा था। पुराना संसद भवन 97 साल पहले बना था। सीटें बढ़ने से सांसदों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी, इसलिए नए संसद भवन का निर्माण जरूरी था।