Advertisment

New Parliament : घूमना चाहते है संसद भवन, तो ऐसे मिलेगा पास, यहां करे रजिस्ट्रेशन

New Parliament : घूमना चाहते है संसद भवन, तो ऐसे मिलेगा पास, यहां करे रजिस्ट्रेशन New Parliament Want to visit Parliament House then register here vkj

author-image
deepak
New Parliament : घूमना चाहते है संसद भवन, तो ऐसे मिलेगा पास, यहां करे रजिस्ट्रेशन

New Parliament : देश को जल्द ही नया संसद भवन मिलने वाला है। संसद भवन पूरी तरह से तैयार हो गया है। जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है। नए संसद भवन को लेकर देशभर में उत्सुकता देखने केा मिल रही है। लोग नए संसद भवन की सैर करना चाहते हैं लेकिन देश के सबसे बउ़े भवन में एंट्री कैसे मिलेगी, कैसे मिलेगा पास, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन? आइए आपको बताते है...

Advertisment

अगर आप भी नया संसद भवन घूमना चाहते हैं, तो आपके लिए आसान रास्ता लेकर आए हैं। आप लोकसभा की आधिकारिक वेबसाइट ww.loksabha.nic.in पर जाएं। यहां पब्लिक गैलरी का एक ऑप्शन नजर आएगा। उसे डाउनलोड कर ले। इसके में दो आप्सन होंगे पहला पब्लिक गैलरी और दूसरा पब्लिक गैलरी विजिटर्स कार्ड आप किसी भी क्लिक कर सकते हैं। यह संसद भवन के रिसेप्शन से ऑफलाइन भी मिल सकता है।

देनी होगी यह जानकारियां

ऑफलाइन फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारियां भरनी होगी। जैसे कि नाम, पता, उम्र, अस्थाई पता, आधार कार्ड नबंर जैसे जरूरी डीटेल्स भरनी होगी। इन्हें भरने के बाद आप अपने सांसद से हस्ताक्षर करा सकते हैं। फॉर्म भरकर आप इसे संसद भवन के रिसेप्शन में सबमिट कर दें।

एक पास पर 4 की एंट्री

संसद की कार्यवाही देखने के 16 घंटे पहले आप इसे जमा करा दें फिर आपके लिए एक पब्लिक गैलरी पास जारी कर दिया जाएगा। एक पास पर 4 लोग संसद भवन घूम सकते हैं। अगर संसद में कोई सदन नहीं चल रहा हो तो आपको वहीं पास जारी हो सकता है। यह पास सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक के लिए जारी होता है।

Advertisment
Parliament संसद राज्यसभा लोकसभा Parliament House sansad new parliament new Parliament building new parliament building india new parliament building india design Parliament building Sansad bhavan indias new parliament modi new parliament new parliament building built by india new parliament building construction new parliament building delhi new parliament building india hindi new parliament building india update new parliament india new parliament of india new parliament project new parliament project india Parliament House Visiting Process संसद कार्यवाही संसद भवन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें