Parliament New Building: देश को जल्द ही नया संसद भवन मिल सकता है। नए संसद भवन का उद्घाटन इसी महीने हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भव्य आयोजन के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन हो सकता है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को हो सकता है। नए संसद भवन के उद्घाटन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है।
यह भी पढ़ें: MP News: सौरभ से बने HUT आतंकी सलीम का जाकिर नाइक कनेक्शन, पिता ने लिखा था केंद्र को पत्र
नए संसद भवन की खासियत
संसद भवन की बिल्डिंग चार मंजिल की बनाई गई है जिसके निर्माण पर 970 करोड़ रुपये की लागत आई है। अधिकारियों के मुताबिक चार मंजिला इमारत में 1,224 सांसदों के रहने की कैपेसिटी है। इसके अलावा इस बिल्डिंग में भारत की लोकतांत्रिक विरासत, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान के अलावा एक भव्य संविधान कक्ष भी है। नए संसद भवन में तीन द्वार हैं- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार। सांसदों, वीआईपी और मेहमानों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Karnataka New CM: नतीजे के 4 दिन बाद भी नहीं तय हुआ सीएम का नाम, आज फैसला होने के आसार
दिसंबर 2020 में रखी गई थी नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी, जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी। संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
MP Board Result 2023: जरूरी खबर, मई के आखिरी में घोषित होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट
Bhopal News: कलियासोत डैम के पास सड़क पार करते दिखे बाघिन -123 के 2 शावक, अलर्ट मोड पर वन विभाग
MP Weather: फिर लौटने वाली है बेमौसम बारिश, एमपी के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट