/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/New-Parliament-House-4.jpg)
New Parliament Building: देश की नई संसद का उद्घाटन से पहले संसद भवन के अंदर का वीडियो आ गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 28 मई को नई संसद का उद्घाटन करने वाले हैं। इस वीडियो में संसद के गेट से लेकर लोकसभा और राज्यसभा में बैठने से लेकर इसकी नक्काशी तक का वीडियो है। हालांकि, नई संसद के उद्घाटन पर पक्ष और विपक्ष में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल नई संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Summer Special Train: बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू की ये 4 स्पेशल ट्रेनें
नई संसद का पहला वीडियों जारी
नई संसद की छत पर अशोक स्तंभ शान से लगा हुआ है। इसके गेट पर सत्यमेव जयते लिखा हुआ है। 4 मंजिला इस भवन में हरियाली का भी खास ध्यान रखा गया है। नई संसद करीब ढाई साल के रिकॉर्ड वक्त में बनकर तैयार हुआ है।
ऐसा है लोकसभा और राज्यसभा
वीडियो में एरियल व्यू के बाद लोकसभा दिखाया जाता है, जिसकी भव्यता देख नजरें एक बार ठहर जाती है। हरे रंग का बैकग्राउंड और इंटीरियर हो या फिर सुनहरे रंग की दीवार, नजरें जहां पड़ रहीं हैं वहीं थम सी जाती है। लोकसभा में अध्यक्ष के आसन के ऊपर अशोक चक्र स्थापित किया गया है। मोर के पंख की आकृति लोकसभा भवन की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। वहीं लाल रंग के बैकग्राउंड और इंटीरियर से बने राज्यसभा की भव्यता भी अपने आप में अनूठी है।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह की नई तस्वीरें आईं सामने, जानें अब तक कितना हुआ निर्माण
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि नया संसद भवन सभी भारतीय को गौरवान्वित करेगा। इस वीडियो के जरिए इस खूबसूरत इमारत की तस्वीरें दिखती हैं। मैं सभी से खास आग्रह करता हूं कि इस वीडियो अपनी आवाज में शेयर करें। मैं उसमें से कुछ वीडियो को रीट्वीट करूंगा। हैशटैग #MyParliamentMyPride का यूज करना नहीं भूले।
https://twitter.com/narendramodi/status/1662069125257269252?s=20
ये भी पढ़ें:
Top Central Universities Of india: इस विश्वविद्यालय ने पाया टॉप रैंकिंग में 16वां स्थान, जानें खबर
MP Weather: ग्वालियर, भोपाल सहित इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल
GT VS MI: अहमदाबाद में शुभमन गिल की आंधी में उड़े मुंबई के धुरंधर, रोमांचक मैच में मुंबई को दी मात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें