New Mobile Phone भारतीय बाजार में 3 फरवरी को नया फोन Oppo Reno 8T 5G लॉन्च होने वाला है। इसके साथ Oppo Enco Air 3 वायरलेस ईयरबड्स भी दिए जाएंगे। ओप्पो कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि रेनो 8टी 5जी फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह फोन भारतीय युवाओं के लिए काफी पसंद आने वाला है।
इस मोबाइल फोन की खास बात यह है कि इसमें 120Hz कवर्ड डिस्प्ले है। 4,800mAh की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन की 8GB रैम खरीदने वालों के लिए अच्छा खासा अनुभव देने वाली है। फोन में 128GB की स्टोरेज क्षमता दी गई है। इसके साथ ही 8 जीबी की अतिरिक्त मेमोरी फोन की परफार्मेंस के लिए बढ़ा देगा।
इसके साथ ही फोन में इस मोबाइल फोन Reno 8T 5G में 108MP का कैमरा दिया गया है। जो फोटोग्राफी के लिए लोगों को पसंद आने वाला है। मोबाइल फोन में 67W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जा रही है, जिसके चलते फोन को कम समय में भी पर्याप्त चार्ज किया जा सकेगा।
यह हैं फोन के फीचर
– इन वायरलेस ईयरबड्स में 47ms लो-लेटेंसी मोड
– HiFi DSP ऑडियो प्रोसेसिंग
– 31 घंटे बैटरी लाइफ का दावा
– 67W फास्ट चार्जिंग
– 4,800mAh बैटरी
– 8GB रैम
– 128GB स्टोरेज
– 8 जीबी अतिरिक्त मेमोरी