New mobile phone launch भारतीय मार्केट में एक बार फिर सैमसंग अपने गैलेक्सी A23 के साथ धूम मचाने आ रही है। माना जा रहा है कि कई खूबियों से भरपूर यह फोन मिड रेंज में लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगा, जिसके चलते लगभग हर युवा के लिए इसे खरीदना आसान हो जाएगा। सूत्रों के जरिए जानकारी लगी है कि सैमसंग जनवरी 2023 में ही भारत में ‘ए सीरीज़’ में दो नए 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेग। इसमें कई एसे फीचर्स दिए जा रहे हैं को ग्राहकों को आसानी लुभा सकेंगे। यहां बता दें कि बीते हफ्ते ही सैमसंग ने Galaxy A14 5G फोन लॉन्च किया था। अब एक बार फिर फरवरी में सैसमंग 4GB और 6GB रैम के साथ दो मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। New mobile
सैमसंग गैलेक्सी A23 5G
– 6.6 इंच (2400 × 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ इनफिनिटी-वी एलसीडी स्क्रीन
– ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 695 8nm प्रोसेसर (2.2GHz x 2+1.8GHz x 6 Kryo 560 CPUs) Adreno 619L GPU
– 6GB / 8GB RAM, 64GB / 128GB स्टोरेज
– माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी
– डुअल सिम (नैनो + नैनो + माइक्रोएसडी)
– Android 13 OneUI 5
– f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का रियर कैमरा, OIS, LED फ़्लैश, f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा
– f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो सेंसर
– f/2.2 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा
– साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
– 165.4 x 76.9 x 8.4 मिमी
– वजन- 197 ग्राम
– 5G SA/ NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz)
– ब्लूटूथ 5.1, GPS/GLONASS/Beidou, USB टाइप-C
– 25W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी A14 5G
– 6.6-इंच (1080 x 2408 पिक्सल) FHD+ इनफिनिटी-V LCD स्क्रीन
– ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 एनएम प्रोसेसर
– 64GB / 128GB स्टोरेज के साथ 4GB / 6GB LPDDR4x रैम
– माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी
– Android 13 OneUI 5.0
– डुअल सिम (नैनो + नैनो + माइक्रोएसडी)
– f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का रियर कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर
– f/2.0 अपर्चर के साथ 13MP का फ्रंट कैमरा
– साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
– 3.5 मिमी ऑडियो जैक
– 167.7 x 78.0 x 9.1 मिमी
– वजन- 205 ग्राम
– 5G SA/ NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS/GLONASS/Beidou, USB टाइप-C
15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी