Infinix Note 12i भारत में मिड रेंज फोन की लॉन्चिंग हो चुकी है। इसकी बिक्री 30 जनवरी सोमवार से फ्लिपकार्ट पर होगी। बता दें कि Infinix ने तीन महीने पहले ही Note 12i 2022 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, जो अब भारत पहुंच चुका है। अब 30 जनवरी 2023 से इसकी बिक्री शुरू जाएगी। फोन की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।
Infinix Note 12i फोन 6.7 AMOLED के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। इसकी खास बात यह है कि इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में दिया गया है। जो पावर की में एम्बेडेड है। हालांकि, इसमें भारत में सिर्फ एक मेमोरी विकल्प 4/64 जीबी मिल रहा है। हलांकि, इस स्टोरेज को भी पर्याप्त माना जा रहा है।
Infinix नोट 12i मोबाइल फोन के लिए Infinix में 50MP का मुख्य कैमरा और USB-C पोर्ट के माध्यम से 33W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5,000 mAh बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में डीटीएस ऑडियो के साथ ही एक एफएम रेडियो, ड्यू अल स्पीकर दिया गया है। जिसे Infinix ने Note 12i को भारत में Force Black और Metaverse Blue में लॉन्च किया गया है।
Infinix Note 12i
– 50 एमपी रियर कैमरा
– मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर
– 5000mAh बैटरी
– 33W फास्ट चार्जिंग
– 4/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
– 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले
– फुल एचडी स्क्रीन
– ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12
– चार्जिंग व डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट
– हैंडसेट का वज़न 188 ग्राम
– डाइमेंशन 164.43 × 76.6 × 8.03 मिलीमीटर
– ड्यूल-सिम सपोर्ट