Advertisment

New Mobile : 6000 mAh की बैटरी के साथ तूफान मचाने आ गया यह धांसू फोन

New Mobile : 6000 mAh की बैटरी के साथ तूफान मचाने आ गया यह धांसू फोन,

author-image
Bansal News
New Mobile : 6000 mAh की बैटरी के साथ तूफान मचाने आ गया यह धांसू फोन

New Mobile : भारतीय मार्केट में 6000 mAh की बैटरी की साथ 14,490 कीमत का धांसू मोबाइल फोन लांच किया गया है। यह फोन Samsung Galaxy F14 है, जिसके लांच किए जाने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। गैलेक्सी F14 के अंदर दमदार बैटरी है, जो गैलेक्सी M14 से मेल खाती है। Samsung Galaxy F14 Exynos 1330 के साथ ही 50MP f/1.8 कैमरा दिया गया है, जिसमें 2MP मैकेनिज्म सेंसर है। जबकि 2MP डेप्थ सेंसर भी है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP f/2.0 कैमरा दिया गया है।

Advertisment

Samsung Galaxy F14 का ब्लैक, ग्रीन और बैंगनी कलर में मिलेगा। इस फोन की बिक्री 30 मार्च को दोपहर से सैमसंग द्वारा अपनी वेबसाइट पर की जाएगी। इसके साथ ही बिक्री के लिए चुन गए कुछ पार्टनरों द्वारा भी इस मोबाइल फोन की बिक्री की जाएगी। कीमत 4+128GB संस्करण के लिए 12,990 रुपए और 6+128GB संस्करण के लिए 14,490 रुपए रखी गई है।

Samsung Galaxy F14 specification

- 90Hz रिफ्रेश रेट
- 6.6-इंच 1080p का डिस्प्ले
- स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
- काला, हरा और बैंगनी कलर
- Exynos 1330 प्रोसेसर
- 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज, इसे एक्सटेंड किया जा सकता है
- 2 प्रमुख ओएस की गारंटी
- 6,000mAh की बैटरी
- 25W की फास्ट चार्जिंग
- 13 5G बैंड सपोर्ट
- 30 मार्च से ऑनलाइन/ऑफलाइन उपलब्ध
- 50MP मुख्य और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ रियर पर डुअल कैमरा
- Flipkart, Samsung.com पर उपलब्ध होगा

price Indian launch Samsung 6000 mAh Battery New Mobile Samsung Galaxy F14 Specification
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें