Advertisment

ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका आपका बना देगा कंगाल, एक झटके में होती है लाखों की चोरी, पुणे से आया चौंकाने वाला मामला!

एक और नया स्कैम सामने आया है जिसमें पुणे में रहने वाले 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ धोखाधड़ी की गई.  यह व्यक्ति एक कूरियर घोटाले में शामिल था जिसके कारण उसे 4.7 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

author-image
Bansal news
ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका आपका बना देगा कंगाल, एक झटके में होती है लाखों की चोरी, पुणे से आया चौंकाने वाला मामला!

एक और नया स्कैम सामने आया है जिसमें पुणे में रहने वाले 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ धोखाधड़ी की गई.  यह व्यक्ति एक कूरियर घोटाले में शामिल था जिसके कारण उसे 4.7 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

Advertisment

घोटालेबाज ने आधार कार्ड विवरण का उपयोग करके व्यक्ति को धोखा दिया. व्यक्ति को बताया गया कि यह एक अवैध शिपमेंट था और उस व्यक्ति पर मुकदमा चलाया जाएगा.

क्या है पूरा मामला

पीड़ित के पास सुबह करीब 10:30 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने दावा किया कि पीड़ित के आधार क्रेडेंशियल्स के तहत एक मोबाइल हैंडसेट और पासपोर्ट वाला एक कूरियर ताइवान भेजा गया था. फिर शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.

घोटाले को वास्तविक दिखाने के लिए, घोटालेबाज ने बड़ी चतुराई से उस व्यक्ति को अपराध शाखा के कथित पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) से जुड़ने का निर्देश दिया.

Advertisment

शख्स को इस फर्जी डीसीपी से वीडियो कॉल करने के लिए मजबूर किया गया. इससे वह और अधिक डर गया.

जब व्यक्ति को लगा कि वह बिना वजह फंस सकता है तो उसने घोटालेबाजों की हर बात पर विश्वास करना शुरू कर दिया.

उन्होंने दो अलग-अलग बैंक खातों में घोटालेबाजों को 4.7 लाख रुपये की बड़ी रकम ट्रांसफर की। हालाँकि, उस व्यक्ति को यह ग़लत लगा और उसे यह भी लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.

Advertisment

उन्होंने तुरंत पुणे पुलिस को इस घोटाले की जानकारी दी. पुलिस उनमें से एक खाते को फ्रीज करने में कामयाब रही. इसमें उन्होंने तीन लाख रुपये जमा किये थे.

कैसे बचें

-ऐसे घोटाले बहुत बढ़ने लगे हैं. लोगों को फोन करके धमकाया जाता है और फिर बातों में फंसाकर पैसे लूटे जाते हैं.

-किसी भी प्रकार की अनजान कॉल पर भरोसा न करें.अगर आपको लगे कि कुछ गलत हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत साइबर ब्रांच को दें.

Advertisment

-किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर कोई भी निजी जानकारी न दें.

-बिना सोचे-समझे या डरे पैसे भी ट्रांसफर न करें.

-किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें. ये लिंक आपके बैंक खाते को पूरी तरह से खाली कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- 

Janmashtami 2023 Wishes: जन्माष्टमी पर आप भी अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश, बनी रहेगी श्रीकृष्ण की कृपा

Janmashtami, Baby Name: जन्माष्टमी पर घर पर आने वाला है नन्हा मेहमान, अपने लाड़ले को दें श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

Janmashtami 2023: बेहद खास है इस बार की जन्माष्टमी, द्वापर युग में थी जो तिथि वार, नक्षत्र और योग, वहीं बन रहे इस बार

Krishna Janmashtami 2023: देशभर में आज श्रीकृष्णा जन्माष्टमी की धूम, मथुरा से लेकर गुजरात के मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

Janmashtami Recipe 2023: जन्माष्टमी में कृष्ण को भोग लगाने के लिए बनाएं स्पेशल प्रसाद ”नारियल और तिल की खीर”

Online Scam courier scam cyber scam how to avoid courier scam how to stay safe from courier scam"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें