Ola Electric Employee Bijlee: पॉपुलर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर हाल ही में कंपनी के एक नए कर्मचारी ‘बिजली’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है।
जिसे देखने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियां आ रही है। दरअसल Ola Electric के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से कंपनी के नए मेंबर बिजली से मुलाकात कराई है। जिसको इंग्लिश में ‘इलेक्ट्रिसिटी’ कहा जाता है।
इंटरनेट पर हो रहा वायरल
इंटरनेट पर वायरल हो रहे है पोस्ट में देखा जा सकता है कि भाविश अग्रवाल ने इस कर्मचारी का कंपनी Id Card ऑनलाइन शेयर किया है। जो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘नया सहयोगी अब ऑफिशियली तौर पर आ गया है। वायरल हो रहे पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए अपनी फीलिंग जाहिर कर रहे हैं।
वायरल हो रहा कर्मचारी कौन है
तेजी से वायरल हो रहे इस नए कर्मचारी की लोग जमकर तारीफ करते नज़र आ र हे हैं। अब तक तो आप पोस्ट को देखकर यह समझ ही गए होंगे कि कंपनी का यह नया कर्मचारी असल में एक डॉगी है।
बिजली को मिला Id Card
पोस्ट में दिख रहे Id Card में देखा जा सकता है कि, कंपनी ने अपने नए कर्मचारी बिजली को एक एम्पलॉयी कोड भी दिया है, जो उसके नाम की तरह ही है। बिजली के एम्पलॉयी कोड 440V है। इससे भी ज्यादा कमाल की बात तो यह है कि Id Card में कुत्ते का ब्लड ग्रुप भी दिया गया है, जिसमें लिखा है paw+ve इसके साथ ही Id Card पर बेंगलुरु ऑफिस का पता लिखा गया है। कंपनी कर्मचारियों से संपर्क में रहने के लिए बिजली का इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म ‘Slack’ पर एड्रेस भी तैयार किया गया है। साथ ही कंपनी ने बिजली का इमरजेंसी कॉन्टेक्ट BA’s Office रखा है।
145.3K लोग देख चुके हैं
30 जुलाई को शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 145.3K लोग देख चुके हैं। जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है। पोस्ट देख रगे यूजर्स इस फोटो को दखने के बाद खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीँ एक यूजर ने लिखा ‘बिजली नेल्ड इट’
ये भी पढ़ें:
Bihar News: बिहार में जाति आधारित गणना को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, जानिए पूरा फैसला
Maharashtra News: पीएम मोदी को मिला लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, संबोधन में कही ये बात
Viral News, Ola Electric, Bijlee, Trending News, Social Media VIral