Advertisment

डिजायर को लेकर मारुति का बड़ा फैसला: टैक्सी सेगमेंट में नहीं चलेगी 5-स्टार रेटिंग वाली कार डिजायर, जानिए इसका कारण?

New Maruti Dzire Taxi Segment Update: मारुति सुजुकी की गाड़ियां अपनी कम कीमत में बेहतरीन माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं और इस वजह से ये कारें टैक्सी ऑपरेटरों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं।

author-image
Ashi sharma
डिजायर को लेकर मारुति का बड़ा फैसला: टैक्सी सेगमेंट में नहीं चलेगी 5-स्टार रेटिंग वाली कार डिजायर, जानिए इसका कारण?

New Maruti Dzire: मारुति सुजुकी की गाड़ियां अपनी कम कीमत में बेहतरीन माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं और इस वजह से ये कारें टैक्सी ऑपरेटरों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। खासतौर पर कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में टैक्सी के तौर पर मारुति डिजायर को जमकर खरीदा गया।

Advertisment

लेकिन, इसका असर यह हुआ कि जो उपभोक्ता इसे अपने निजी इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल करना चाहते थे, उन्होंने इससे दूरी बनानी शुरू कर दी। इसे देखते हुए मारुति सुजुकी ने बड़ा फैसला लिया है।

कंपनी ने घोषणा की है कि आने वाली 5-स्टार रेटिंग वाली नई डिजायर को टैक्सी के रूप में नहीं बेचा जाएगा। डिज़ायर का टूर एस वेरिएंट टैक्सी ऑपरेटरों के बीच बहुत लोकप्रिय है। इस वैरिएंट को विशेष रूप से व्यावसायिक उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें उन विशेषताओं को प्राथमिकता दी गई है जो इसे टैक्सी के रूप में उपयोग के लिए उपयुक्त बनाती हैं।

क्या टूर एस वेरिएंट को अपडेट मिलेगा?

publive-image

नई डिजायर के लॉन्च के साथ ही यह सवाल उठ रहा है कि क्या डिजायर टूर एस को भी अपडेट मिलेगा या नहीं। फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। डिजायर टूर एस को चौथी पीढ़ी के मॉडल में अपग्रेड करने में कुछ समय लग सकता है। तब तक यह वेरिएंट अपने मौजूदा थर्ड जेनरेशन मॉडल के साथ ही बाजार में उपलब्ध रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- ऊंट ने पहली बार चखा नीबू का स्वाद, Video देख मुस्कुरा देंगे आप!

टूर एस वेरिएंट डिज़ायर की कुल बिक्री में महत्वपूर्ण योगदान देता है। आंकड़ों के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में डिजायर की 1.65 लाख से अधिक इकाइयां बेची गईं, जिनमें से लगभग 40% टूर एस वेरिएंट की थीं।

नई डिजायर में बेहतर सेफ्टी फीचर्स

publive-image

नई मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में टेस्ट किया गया है, जिसमें कार ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसे एडल्ट  सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली        है।

Advertisment
  • एडल्ट सेफ्टी स्कोर: 34 में से 31.24 अंक
  • किड्स सेफ्टी स्कोर: 42 में से 39.20 अंक

यह कार मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग कार है।

इंजन और पॉवरट्रेन

publive-image

न्यू डिजायर में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर जेड-सीरीज़ पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के है।

मारुति का यह कदम उन ग्राहकों के लिए है जो इसे अपने निजी इस्तेमाल के लिए खरीदना चाहते हैं। नई डिजायर अब फैमिली सेडान के तौर पर एक बेहतर विकल्प है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिलासपुर में कुएं में गिरी मॉनिटर लिजर्ड, लड़की ने निकाला बाहर, Video Viral

maruti suzuki maruti suzuki dzire Maruti Dzire New Maruti Dzire New Maruti Dzire 2025 Maruti Dzire 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें