भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के प्रमुख बाजार न्यू मार्केट में न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के चुनाव मंगलवार को संपन्न कराए जा रहे हैं। जिसके लिए सुबह 10 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम को 5 बजे तक चलेगी। इस मतदान में कुल 939 वोटर अपने अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में 55 महिलाएं भी हैं। इस चुनाव में मतदाता अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष और पांच कार्यकारिणी सदस्य को चुनेंगे।
यह मुद्दे रहे चुनाव में हावी
चुनाव लड़ रहे दोनों ही पैनलों ने न्यू मार्केट में पार्किंग की समस्या का निराकरण करने का वादा किया है, इसके साथ ही मार्केट में एक भी वाहन नहीं जाने देने और अस्थाई अतिक्रमण हल करने का भी आश्वासन दिया है।
रात में आएंगे परिणाम
चुनाव अधिकारी प्रकाश राठौर के मुताबिक वोट की काउंटिंग हनुमान मंदिर कैम्पस में होगी। चुनाव के लिए टोटल 10 बूथ बनाए गए हैं। मतदान के बाद शाम को 7 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। वोटिंग व काउंटिंग के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। कुल 936 वोटरों में से 18 बैलेट पेपर के जरिए मतदान कर चुके हैं। मानीटरिंग के लिए 10 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। बता दें कि मतदान का सबसे पहला परिणाम रात को 9 बजे आ जाएगा वहीं रात साढ़े 11 बजे तक पूरी स्थिति साफ होने की संभावना जताई जा रही है।
20 उम्मीदवार लड़ रहे चुनाव
न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के इस चुनाव में संस्कार और परिवर्तन पैनल के 10-10 यानी कुल मिलाकर 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। वहीं संस्कार पैनल की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सतीश गंगराड़े व परिवर्तन पैनल से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संजय वलेचा हैं।