Advertisment

न्यू किआ सेल्टोस को केवल एक महीने में 31,716 से ज्यादा बुकिंग मिली, जानें पूरी खबर

किआ (Kia) के प्रमुख एसयूवी मॉडल सेल्टोस (Seltos) के हाल ही में पेश नए संस्करण की एक महीने में 31,716 बुकिंग मिली हैं।

author-image
Bansal news
न्यू किआ सेल्टोस को केवल एक महीने में 31,716 से ज्यादा बुकिंग मिली, जानें पूरी खबर

New Kia Seltos: किआ (Kia) के प्रमुख एसयूवी मॉडल सेल्टोस (Seltos) के हाल ही में पेश नए संस्करण की एक महीने में 31,716 बुकिंग मिली हैं। किआ इंडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

कंपनी ने नई सेल्टोस की बुकिंग 14 जुलाई, 2023 को शुरू की थी। इस मॉडल की शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये है।

न्यू सेल्टोस (New Seltos)

न्यू सेल्टोस को सबसे विकसित, सबसे सुरक्षित और सबसे स्मार्ट सेल्टोस माना जाता है, जो 26.04 सेमी फुली डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सेमी एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक के साथ डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले जैसे सेगमेंट-फर्स्ट और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है।

एयर कंडीशनर, और R18 46.20 सेमी क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील भी इसकी कुछ खासियत में से एक है।

Advertisment

किआ इंडिया का बयान

किआ इंडिया ने बयान में कहा, “लगभग 55 प्रतिशत बुकिंग महंगे मॉडल (एचटीएक्स और उससे ऊपर) के लिए है।” कंपनी ने कहा कि भारत में 2019 में आने के बाद से कुल मिलाकर लगभग पांच लाख सेल्टोस की बिक्री हो चुकी है। किआ को भारत में स्थापित करने का श्रेय सेल्टोस को ही जाता है।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईटो) ताए-जिन पार्क ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस आने वाले समय में सफलता की नई कहानी लिखेगी और इस खंड में बड़ा विस्तार करेगी।”

सेल्टोस (Seltos)

सेल्टोस वह मुख्य ब्रांड है जिसने भारत में किआ की स्थापना की और 2019 से लेकर अभी तक पहले संस्करण की 5 लाख से अधिक कार बिक चुकी हैं।

Advertisment

इनमें से लगभग 55% बुकिंग उच्च-स्तरीय ट्रिम्स (एचटीएक्स से आगे) के लिए की गई हैं, जो प्रीमियम सुविधाओं और ड्राइविंग अनुभवों को प्राथमिकता देने के प्रति नए जमाने के ग्राहकों की रुचि को दर्शाता है।

नई सेल्टोस को भारत में एक्सक्लूसिव प्यूटर ऑलिव रंग में लॉन्च किया गया था, जो अब तक हुई कुल बुकिंग का लगभग 19% है।

ये भी पढ़ें: 

Career Tips For Failure: असफलता से घबराए नहीं, इन 3 टिप्स को अपनाकर खोलें सफलता की राह

Advertisment

ICC T20 Rankings: गिल करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर, जायसवाल और कुलदीप भी आगे बढ़े

Maharashtra News: मुंबई केइस फेमस रेस्टोरेंट में चिकन के साथ परोसा गया मरा चूहा, मैनेजर समेत दो रसोइये गिरफ्तार

Hindi Current Affairs MCQs: 15 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

World Cup 2023: क्या एमएस धोनी वर्ल्ड कप के लिए वापस लेंगे अपना रिटायरमेंट, जानें पूरी खबर

kia, kia seltos, new kia seltos, car, new car, suv, suv car, tech, kia india, न्यू किआ सेल्टोस, किआ सेल्टोस, न्यू किआ

car New car tech kia Kia India Kia Seltos SUV new kia seltos suv car किआ सेल्टोस न्यू किआ न्यू किआ सेल्टोस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें