Advertisment

New Jet Plane For Mp नया जेट प्लेन खरीदने की तैयारी कर रही मप्र सरकार, 80 करोड़ होगी कीमत

New Jet Plane For Mp मध्यप्रदेश सरकार नया जेट प्लेन खरीदने की तैयारी कर रही है। जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए होगी। नया प्लेन अप्रैल या मई के महीने में आ जाएगा। टर्बो जेट की गति 800 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। टर्बो जेट की इस राशि का फरवरी में आने वाले आम बजट में प्रावधान किया जाएगा। नए प्लेन के लिए फिलहाल सिर्फ पांच हवाई पटि्टयां भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो ही उपयुक्त हैं।

author-image
Bansal News
New Jet Plane For Mp नया जेट प्लेन खरीदने की तैयारी कर रही मप्र सरकार, 80 करोड़ होगी कीमत

New Jet Plane For Mp भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार नया जेट प्लेन खरीदने की तैयारी कर रही है। जिसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए होगी। नया प्लेन अप्रैल या मई के महीने में आ जाएगा। टर्बो जेट की गति 800 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। टर्बो जेट की इस राशि का फरवरी में आने वाले आम बजट में प्रावधान किया जाएगा। नए प्लेन के लिए फिलहाल सिर्फ पांच हवाई पटि्टयां भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो ही उपयुक्त हैं।

Advertisment

27 हवाई पटि्टयों पर नहीं उतर सकेंगे प्लेन

बाकी जिलों की 27 हवाई पटि्टयों पर इस तरह के प्लेन नहीं उतर सकेंगे। क्योंकि जेट के उतरने के लिए 6 हजार फीट की हवाई पट्‌टी होना जरूरी है, जबकि मप्र में ये हवाई पटि्टयां 4 से 5 हजार फीट की हैं। इसके लिए इन हवाई पटि्टयों के रन-वे बढ़ाए जा रहे हैं। इस बारे में अभी शासन स्तर पर प्रक्रिया जारी है।

सरकार के पास हेलीकॉप्टर 155 बी-1

सरकार के पास हेलीकॉप्टर 155 बी-1 है। इसमें 6 सवारी और दो पायलट सीटें हैं। ये हेलीकॉप्टर अक्टूबर 2011 में 59 करोड़ में खरीदा गया था। हेलीकॉप्टर की 3000 घंटे की उड़ान पूरी हो चुकी है। अब इसकी सर्विसिंग होना है, जिस पर 1 करोड़ का खर्च अनुमानित है।

New Jet Plane For Mp मप्र हो जाएगा चौथा राज्य

मप्र में प्रस्तावित जेट विमान आने के बाद देश में मप्र चौथा राज्य हो जाएगा। फिलहाल देश में सबसे बड़ा हवाई बेड़ा उप्र का है, जहां 3 जेट विमान और 3 हेलीकॉप्टर हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात का नंबर आता है।

Advertisment

Bansal News Breaking News cm shivraj bansal bhopal news bansal mp today news Hindi News Channel MP Madhya Pradesh News in Hindi live MP Samachar in Hindi helicopter MP news Madhya Pradesh government Shivraj Singh Chouhan 27 airstrips air fleet UP New jet New Jet Plane For Mp proposed jet aircraft run-way
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें