Advertisment

New invention: अब ड्रोन के जरिए होगी खेती! युवा इंजीनियर का खास आविष्कार

New invention: अब ड्रोन के जरिए होगी खेती! युवा इंजीनियर का खास आविष्कारNew Invention: Now Farming Will Be Done Through Drones! Special invention of young engineer

author-image
Bansal News
New invention: अब ड्रोन के जरिए होगी खेती! युवा इंजीनियर का खास आविष्कार

जबलपुर।Agriculture Drone। देशभर में खेती को और लाभकारी बनाने के लिए हमारे किसान और वैज्ञानिक कई प्रयास कर रहे हैं। खेती की सही उपच के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कई तरह के उन्नत बीज और कृषि उपकरण बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के किसान भी कई सालों के प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस बार जबलपुर के एक युवा इजीनियर को ऐसा कर दिखाया जिससे सब लोग हैरान है। दरअसल युवा इंजीनियर ने खेतो में बुवाई के लिए ड्रोन आविष्कार किया है। यह आविष्कार युवा इंजीनियर अभिनव ठाकुर द्वारा किया किया है। जिसके बाद अब आने वाले समय में ड्रोन की मदद से खेतों में बीज बोया जाएगा।

Advertisment

30 किलो तक क्षमता
युवा इंजीनियर अभिनव ठाकुर ने इस तरह का ड्रोन बनाया जो करीब 30 किलो तक का वजन उठा सकता है। इस ड्रोन में धान या गेहूं के बीज को भरा जाता उसके बाद उसे 8 फिट ऊंचाई से क्यारियों में छिड़का जाता है। अभिनव ने बीएचयू के वैज्ञानिकों के आग्रह अपने इस ड्रोन का प्रयोग मिर्जापुर के खेतों में करके दिखाया है। अभिनव के मुताबिक इस ड्रोन को इस्तमाल करने के लिए किसानों को इसका सही ज्ञान होना जरूरी है। इसके लिए मोबाइल या टेबलेट में गूगल मैप की मदद से खेत के नक्शे को फिट किया जाता है। जिसके बाद एक बार स्टार्ट होने के बाद यह ड्रोन अपने आप ही काम करता है।

chhattisgarh news mp news in hindi MP news madhya pradesh news MP Live news live news mp jabalpur mp chhattisgarh news mp news today mpcg news live cg news live jabalpur news Jabalpur news today Agriculture News jabalpur breaking news Jabalpur Latest News jabalpur news hindi jabalpur news latest jabalpur news live jabalpur news mp jabalpur news today live jabalpur today news madhya pradesh jabalpur news Agriculture Drones Cheap Price Drones Drone for farming Drone for Kheti Farm drones Farming Drones jabalpur lockdown news Kheti karne ke liye drones
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें