Advertisment

NEW INSTAGRAM FEATURE: इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से अब डाउनलोड कर सकेंगे पब्लिक रील्स

NEW INSTAGRAM FEATURE: सोशल मीडिया साइट्स instagram अब अपने युजेर्स को रील्स डाउनलोड करने वाले फीचर का आप्शन देने जा रहा है।

author-image
Bansal news
NEW INSTAGRAM FEATURE: इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से अब डाउनलोड कर सकेंगे पब्लिक रील्स

NEW INSTAGRAM FEATURE: सोशल मीडिया साइट्स instagram अब अपने युजेर्स को रील्स डाउनलोड करने वाले फीचर का आप्शन देने जा रहा है। बता दें, इससे पहले instagram युजेर्स को सिर्फ रील्स को स्टोरी पर शेयर करने का आप्शन मिलता था। कई युजेर्स तो instagram रील्स को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा लेते थे।

Advertisment

instagram हेड ने दी जानकारी

इंस्टाग्राम के इस नए फीचर के बारे में खुद instagram के हेड एडम मोसेरी ने दी। instagram के हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर लिखा,'अमेरिका में हम पब्लिक अकाउंट के जरिए शेयर किए गए रील्स को आपके कैमरा रोल में डाउनलोड करने का फीचर रोलआउट कर रहे हैं।

इस फीचर के आ जाने के बाद शॉर्ट वीडियो और इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के यूजर्स को अब रील्स डाउनलोड करने क लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल नही करना पड़ेगा।

जानकारी के लिए बता दें instagram पर रील्स बनाने वाले फीचर को यूजेर्स के लिए अगस्त 2020 में लाया गया था। इससे पहले लोग फेमस tiktock पर रील्स बनाते थे जिसे भारत सरकार ने कुछ सालों पहले बैन कर दिया था।

Advertisment

भारतीय युजेर्स को करना होगा इंतजार

इंस्टाग्राम के इस नए फीचर को यूज करने के लिए थोडा इंतज़ार करना पड़ेगा। इस फीचर को अभी सिर्फ अमेरिकन यूज कर सकते हैं। भारतीय को इस नये इस फीचर का लुफ्त लेने के लिए थोडा और इंतज़ार करना होगा। हालांकि कंपनी द्वारा कोई अधिकारिक समय के बारे में कुछ भी क्लियर नहीं किया है यह फीचर कब भारतीय उजेर्स के लिए शुरू होगा।

रील्स बनाने का बढ़ रहा चलन

भारत में इन दिनों रील्स बनाने का चलन बहुत बढ़ गया है, instagram पर बच्चों से लेकर बड़ो तक सब रील्स बनाकर वायरल होना चाहते हैं। कईयों ने तो इसमे सफलता भी पाई है, जहां वे एक वायरल रील्स की वजह से रातो-रात instagram स्टार बन गए।

ये भी पढ़ें :

FLIPKART OFFER: फ्लिपकार्ट लाया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 30,900 रुपये में पाएं  iPhone 14

Advertisment

MP News: अमित शाह का बालाघाट दौरा रद्द, खराब मौसम बनी वजह

Instagram economy Instagram feature instagram feature update"/>
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें