/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/03E90MSC-बड़ी-खबर-9.webp)
हाइलाइट्स
- अब बिना कैंसिल किए बदल सकेंगे कंफर्म टिकट की तारीख
- नहीं लगेगा कोई एक्सट्रा चार्ज
- डेट आगे बढ़ा कर चेंज कर सकेंगे टिकट की डेट
New Indian Railways Train Ticket Facility Update: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के सफर को और भी आसान और सफल बनाने के लिए बड़ी ही सहज सुविधा लांच की है। अब आप अपने कन्फर्म रेल टिकट में यात्रा तारीख बदलवा सकेंगे और इसके लिए आपको कोई कैंसिलेशन फीस या एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। 7 अक्टूबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक साक्षात्कार में कहा कि जनवरी 2026 से यात्री कन्फर्म टिकट को आगे की डेट में चेंज करा सकेंगे। वहीं उन्होंने आगे कहा कि यात्री अपने टिकट की डेट तो चेंज कर लेंगे पर तारीख बदलने पर कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं होगी। सीट उपलब्धता के आधार पर ही मिलेगी।
कैसे काम करेगा नियम
उदाहरण के तौर पर समझिए कि अगर आपको 1 जनवरी को भोपाल से इंदौर जाना है और आपने भोपाल और इंदौर के लिए पहले से ही टिकट ले लिया है मगर आपको पता चलता है कि प्लान चेंज हो गया है तो और 10 दिन आगे बढ़ गया है। 10 जनवरी को आपको नया टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप 1 जनवरी को कन्फर्म रेल टिकट की यात्रा की तारीख ऑनलाइन बदल लेंगे और उसी टिकट पर आप नई यात्रा कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस प्रोसेस के लिए आपका पैसा भी नहीं कटेगा।
यह भी पढ़ें: Haryana ADGP Suicide Update: हरियाणा ADGP सुसाइड में मौके पर मिला 9 पेज का सुसाइट नोट, बेसमेंट जाकर खुद को मारी गोली
क्या हैं मौजूदा नियम
मौजूदा नियमों के अनुसार, ट्रेन के प्रस्थान से 48 से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर किराए का 25% काट लिया जाता है। यदि आप ट्रेन के प्रस्थान से 12 से 4 घंटे के बीच टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको अधिक शुल्क देना पड़ सकता है। इसके अलावा, जब रिजर्वेशन चार्ट तैयार हो जाता है, तो टिकट कैंसिल करने पर कोई पैसा वापस नहीं मिलता है। लेकिन अब रेलवे नए नियमों के साथ आ रहा है, जिसमें यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है। नए नियमों के तहत, यात्री अपनी कन्फर्म टिकट की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे, जिससे उन्हें टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं होगी और कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। हालांकि, यदि नए टिकट का किराया अधिक होगा, तो यात्रियों को अंतर राशि का भुगतान करना होगा
किस आधार पर मिलेगा टिकट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन की सीट बदलने की सुविधा सीट उपलब्धता पर आधारित होगी। इसका मतलब है कि अगर आप अपनी ट्रेन की तारीख बदलना चाहते हैं, तो आपको सीट उपलब्धता के आधार पर ही टिकट मिलेगी। इसके अलावा, अगर नई तारीख के लिए किराया अधिक है, तो आपको अतिरिक्त किराया देना होगा। हालांकि, रेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि डेट बदलने के बावजूद कन्फर्म टिकट की गारंटी नहीं होगी, नए नियमों के तहत, यात्री अपनी कन्फर्म टिकट की तारीख ऑनलाइन बदल सकेंगे, लेकिन इसके लिए सीट उपलब्धता की शर्तें लागू होंगी। यह बदलाव यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी यात्रा की तारीख बदलना चाहते हैं।
Sitapur Naagin Wife: मेरी पत्नी इच्छाधारी नागिन! ‘रात में फुफकारती है, डराती है’, गांव में फैली सनसनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UpNyKFfr-image-889x559-2.webp)
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ़ शिकायत लेकर जिला मजिस्ट्रेट के पास पहुंचा है। उसने मजिस्ट्रेट से कहा है कि मेरी पत्नी रात में ‘नागिन’ बन जाती है और फुफकारते हुए डराती है। जिसके बाद DM ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें