/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/J71mHneE2AaL-iweonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
New Hyundai Venue: हुंडई (Hyundai) ने अपनी नई एसयूवी Venue का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पेश कर दिया है। कंपनी ने बुकिंग ₹25,000 से शुरू की है। नई Hyundai Venue का डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स पहले से ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर हैं, जो इसे युवाओं की पहली पसंद बना रहे हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
(Photo: ITG)[/caption]
सिर्फ ₹25,000 में करें बुकिंग
भारतीय कार बाजार में एक बार फिर हलचल मच गई है क्योंकि Hyundai India ने अपनी पॉपुलर SUV Venue का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल (Next Generation Model) पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग ₹25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर देशभर की डीलरशिप्स और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) से शुरू कर दी है। नई Hyundai Venue को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसका डिजाइन, साइज और फीचर्स पूरी तरह अपडेटेड हैं, जिससे यह अपने सेगमेंट की सबसे आकर्षक कार बन गई है।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
(Photo: ITG)[/caption]
यह भी पढ़ें: Bihar Election : CM मोहन यादव ने की सहरसा में चुनावी हुंकार, जनसभाके बाद नामांकन में हुए शामिल
डिजाइन में जबरदस्त बदलाव
नई Venue का फ्रंट लुक पहले से पूरी तरह अलग है। बोनट पर दी गई LED स्ट्रिप (LED Strip), डीआरएल्स वाले हेडलैंप्स और चौड़ा ग्रिल इसे दमदार स्पोर्टी लुक देते हैं। नई Venue की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1665 मिमी है, जो पहले से 48 मिमी ऊंची और 30 मिमी चौड़ी है। इसके 16-इंच अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels) इसके रोड प्रेजेंस को शानदार बनाते हैं। नई डिजाइन फिलॉसफी के साथ, इसमें इन-ग्लास Venue एम्ब्लेम (In-glass Venue Emblem) दिया गया है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
(Photo: ITG)[/caption]
इंटीरियर में लग्जरी और टेक्नोलॉजी का संगम
नई Hyundai Venue का इंटीरियर पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम (Premium) और टेक्नोलॉजिकली एडवांस (Technologically Advanced) है। इसमें डुअल-टोन डार्क नेवी और डव ग्रे थीम (Dual-tone Dark Navy & Dove Grey Theme) का इस्तेमाल किया गया है। कार के केबिन में मून व्हाइट एम्बिएंट लाइटिंग (Moon White Ambient Lighting), कॉफी टेबल स्टाइल सेंटर कंसोल (Coffee Table Style Center Console) और डुअल टोन लेदर सीट्स (Dual Tone Leather Seats) दी गई हैं। नया D-कट स्टीयरिंग व्हील (D-cut Steering Wheel) और टेरेज़ो टेक्सचर्ड क्रैश पैड गार्निश (Terrazzo Textured Crash Pad) इसे एक आधुनिक और लग्जरी एहसास देते हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
(Photo: ITG)[/caption]
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
नई Hyundai Venue में कई आधुनिक फीचर्स जोड़े गए हैं —
एडवांस्ड टचस्क्रीन "एंटरटेनमेंट"सिस्टम (Advanced Touchscreen Infotainment System)
वॉइस कंट्रोल (Voice Control)
वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging)
360° कैमरा (360° Camera)
एयर प्यूरिफायर (Air Purifier)
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (Connected Car Technology), इन सभी फीचर्स की वजह से Venue अब अपने सेगमेंट में और भी ज्यादा प्रीमियम बन गई है।
छठ पर्व पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: वाराणसी मंडल से 15 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4xQqEIYpG75_Owtdonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
छठ पर्व (Chhath Puja) के दौरान रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। वाराणसी मंडल (Varanasi Division) से कुल 15 पूजा स्पेशल ट्रेनें (Puja Special Trains) 24 अक्टूबर 2025 से चलेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें