Advertisment

Hyundai Creta Facelift: भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai Creta Facelift: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने लंबे समय के इंतज़ार के बाद नई क्रेटा लॉन्च कर दी है.

author-image
Manya Jain
Hyundai Creta Facelift: भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai Creta Facelift: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने लंबे समय के इंतज़ार के बाद नई क्रेटा लॉन्च कर दी है.

Advertisment

यह कार भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल है. यह नई क्रेटा लाजवाब  स्पेसफिकेशंस और शानदार फीचर्स से लैस है.

क्रेटा की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि इंटरनेट पर Creta को 17.5 करोड़ से ज्यादा बार सर्च किया गया है.

संबंधित खबर:

31 जनवरी से ब्लैकलिस्ट हो जाएगा आपका FASTag, आरबीआई ने जारी किए निर्देश

Advertisment

आवाज पर चलेगी क्रेटा फेसलिफ्ट

इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको वॉयस कमांड का शानदार फीचर दिया जा रहा है.

इसमें 148 इम्बेडेड बिना इंटरनेट के ऑपरेट वॉयस कमांड दिया गया है.

जो हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज को सपोर्ट करता है. जिससे आपकी एक कमांड पर यह कार स्टार्ट हो जाएगी.

2024 Hyundai Creta facelift launch tomorrow: What to expect? - Car News |  The Financial Express

ये मिलेंगे फीचर्स

इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर में अपडेटेड केबिन दिया गया है.इसमें आपको नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट दिया जा रहा है.

Advertisment

साथ ही इस नए अपडेटेड वर्जन में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की दो स्क्रीन, अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स  दिए जा रहें हैं.

संबंधित खबर:

FASTag Money Cut News: डिजाइनर नंबर प्लेट से सेंसर हो रहा कंफ्यूज, जानें घर में खड़ी गाड़ी के फास्टैग से कैसे कट रहे पैसे

बात करें इस कार के सेफ्टी फीचर्स कि तो भारत में हुंडई सेफ कारों को बढ़ावा देती है. जिसके तहत इस बार भी नई क्रेटा में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहें हैं.

Advertisment

इस नई क्रेटा में Hyundai SmartSense के तहत लेवल 2 ADAS का सपोर्ट सिस्टम दिया जा रहा है.

साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट, 4 व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहें हैं.

2024 Hyundai Creta Facelift Interior Revealed: Multiple New Features  Confirmed - ZigWheels

कैसे होगा इंजन  

इस नई हुंडई क्रेटा में तीन इंजन के ऑप्शंस दिए जा रहें हैं.जिसमें 1.5 लीटर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.5 लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर वाला डीजल इंजन शामिल है.

ये मिलेंगे वैरिएंट

इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट में सात दिए जा रहें हैं. जिनमें वेरिएंट्स - ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) शामिल है।

2024 Hyundai Creta Facelift Teases Its Boxy Looks In India | Carscoops

क्रेटा फेसलिफ्ट कीमत

इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट को आप 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. क्रेटा फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 10,99,900 रुपये से लेकर 19,99,900 रुपये तक हो सकती है.

Hyundai Creta hyundai creta facelift hyundai creta on road price hyundai creta price हुंडई क्रेटा hyundai creta 2024 hyundai creta facelift engine hyundai creta images hyundai creta launch hyundai creta price in delhi New hyundai creta new hyundai creta price 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें