/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Hyundai-Creta-Facelift.jpg)
Hyundai Creta Facelift: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने लंबे समय के इंतज़ार के बाद नई क्रेटा लॉन्च कर दी है.
यह कार भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल है. यह नई क्रेटा लाजवाब स्पेसफिकेशंस और शानदार फीचर्स से लैस है.
क्रेटा की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई है कि इंटरनेट पर Creta को 17.5 करोड़ से ज्यादा बार सर्च किया गया है.
संबंधित खबर:
31 जनवरी से ब्लैकलिस्ट हो जाएगा आपका FASTag, आरबीआई ने जारी किए निर्देश
आवाज पर चलेगी क्रेटा फेसलिफ्ट
इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट में आपको वॉयस कमांड का शानदार फीचर दिया जा रहा है.
इसमें 148 इम्बेडेड बिना इंटरनेट के ऑपरेट वॉयस कमांड दिया गया है.
जो हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज को सपोर्ट करता है. जिससे आपकी एक कमांड पर यह कार स्टार्ट हो जाएगी.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Hyundai-Creta-facelift-2.jpg)
ये मिलेंगे फीचर्स
इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट के इंटीरियर में अपडेटेड केबिन दिया गया है.इसमें आपको नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट दिया जा रहा है.
साथ ही इस नए अपडेटेड वर्जन में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की दो स्क्रीन, अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री सराउंड कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा रहें हैं.
संबंधित खबर:
बात करें इस कार के सेफ्टी फीचर्स कि तो भारत में हुंडई सेफ कारों को बढ़ावा देती है. जिसके तहत इस बार भी नई क्रेटा में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहें हैं.
इस नई क्रेटा में Hyundai SmartSense के तहत लेवल 2 ADAS का सपोर्ट सिस्टम दिया जा रहा है.
साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स, सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट, 4 व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहें हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/media/content/2024/Jan/6597a866f25ae.jpg)
कैसे होगा इंजन
इस नई हुंडई क्रेटा में तीन इंजन के ऑप्शंस दिए जा रहें हैं.जिसमें 1.5 लीटर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड, 1.5 लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर वाला डीजल इंजन शामिल है.
ये मिलेंगे वैरिएंट
इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट में सात दिए जा रहें हैं. जिनमें वेरिएंट्स - ई, ईएक्स, एस, एस (ओ), एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स (ओ) शामिल है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/2024-Hyundai-Creta-Facelift-India-main-1024x576.jpg)
क्रेटा फेसलिफ्ट कीमत
इस नई क्रेटा फेसलिफ्ट को आप 25,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. क्रेटा फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 10,99,900 रुपये से लेकर 19,99,900 रुपये तक हो सकती है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें