Advertisment

MP Medical College News: एमपी के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, इतने सीटों पर होगा एडमिशन, शुरू होंगे 3 मेडिकल कॉलेज

MP Medical College News: मध्य प्रदेश के सैकड़ों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में इस सत्र से तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं।

author-image
Kalpana Madhu
MP Medical College News: एमपी के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, इतने सीटों पर होगा एडमिशन, शुरू होंगे 3 मेडिकल कॉलेज

हाइलाइट्स

  • सिंगरौली में नए कॉलेजों की जल्द शुरुआत होगी।
  • केंद्र के सहयोग से कॉलेजों की स्थापना की जा रही है।
  • बुधनी में भी एक नया कॉलेज शुरू करने की योजना है।
Advertisment

MP Medical College News: मध्य प्रदेश के हजारों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में इस सत्र से तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं। ये मेडिकल कॉलेज मंदसौर, नीमच और सिवनी में खुलेंगे।

बताया जा रहा है कि इन तीनों कॉलेजों के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) सैद्धांतिक मंजूरी दे चुका है। इन कॉलेजों के खुलने से प्रदेश में मेडिटल की 300 सीटें मिल जाएंगे।

हर कॉलेज के हिसाब से 100 सीटें बढ़ जाएंगी। सरकार चाहती थी कि प्रदेश में इस सत्र से 5 मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएं, लेकिन दो कॉलेजों का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। ये कॉलेज श्योपुर और सिंगरौली में खोले जाने हैं.

Advertisment

प्रदेश में इतने हो गए मेडिकल कॉलेज

इन तीन नए कॉलेजों के साथ ही प्रदेश में अब 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। इनमें एमबीबीएस (MBBS) सीटों की संख्या 2425 हो गई है। स्नातकोत्तर (MD-MS) की 1262 सीटें हैं।

अगले वर्ष दो और मेडिकल कॉलेज (MP Medical College) शुरू करने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया गर्व

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने तीन नए मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर गर्व जताते हुए कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है। एक साथ तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं।

Advertisment

हमारा प्रयास है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो, कुछ जिलों में वहां पीपीपी मोड (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप)  पर मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है। चुनाव के दौरान भर्ती प्रक्रिया पूरी कर विशेष प्रयास किए गए थे।

अगले सत्र से शुरू होंगे बाकी के मेडिकल कॉलेज

अब प्रदेश में सरकारी कोटे की एमबीबीएस (MBBS) की कुल 2,425 हो जाएंगी। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री (Deputy CM and Health and Medical Education Minister) राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि सिंगरौली और श्योपुर कॉलेज के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संभवत: दो नए मेडिकल कॉलेज अगले सत्र से शुरू हो जाएंगे।

इतने पदों पर हो चुकी नियुक्ति

सरकार सिवनी, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली और श्योपुर मेडिकल कॉलेजों के लिए 448 पदों पर भर्ती भी कर चुकी है. सभी कॉलेजों के लिए डीन भी नियुक्त हो चुके हैं. इन पाचों कॉलेजों में 69 प्रोफेसर, 146 एसोसिएट प्रोफेसर, 233 असिस्टेंट प्रोफेसर नियु्कत हो चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Flipkart Independence Day Sale: फ्लिपकार्ट पर साल की सबसे बड़ी सेल कल से, 80% तक सस्ते मिलेंगे फोन, TV और ये प्रोडक्ट्स

एमपी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में कितनी सीटें 

मेडिकल कॉलेज सीटें
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,(भोपाल)125
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज,(सागर)125
गजराराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर200
गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल250
शासकीय मेडिकल कॉलेज, छिंदवाड़ा100
शासकीय मेडिकल कॉलेज, दतिया120
शासकीय मेडिकल कॉलेज, खंडवा120
शासकीय मेडिकल कॉलेज ,रतलाम180
शासकीय मेडिकल कॉलेज, शहडोल100
शासकीय मेडिकल कॉलेज, शिवपुरी100
शासकीय मेडिकल कॉलेज, विदिशा180
शासकीय मेडिकल कॉलेज ,सतना150
एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर250
नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज180
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा150

यह भी पढ़ें: IRCTC North East Tour Package: अपने बजट में नॉर्थ ईस्ट घूमने का करें प्लान, मात्र इतने रुपए होंगे खर्च, जानें डिटेल्स

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें