Advertisment

Rajasthan New Flights: बीकानेर, किशनगढ़ हवाई अड्डों से जल्द शुरू होगी नई उड़ानें, जानें विस्तार से

राजस्थान के बीकानेर और किशनगढ़ (अजमेर) हवाई अड्डों से देश के अन्य हिस्सों के लिए विमान सेवाएं अगले कुछ महीनों में बढ़ने की संभावना है।

author-image
Bansal news
Afghanistan: काबुल से अपने अधिकारियों को वापस ला रहा है भारत, विमान हुआ रवाना

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर और किशनगढ़ (अजमेर) हवाई अड्डों से देश के अन्य हिस्सों के लिए विमान सेवाएं अगले कुछ महीनों में बढ़ने की संभावना है, क्योंकि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नयी उड़ानें शुरू करने से जुड़ी बोली प्रक्रिया में इन दो हवाई अड्डों को भी शामिल कर लिया है।

Advertisment

उड्डयन मंत्रालय के सचिव के बीच हुई बैठक

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटनाक्रम राजस्थान में हवाई अड्डों के विस्तार एवं विकास के संबंध में कुछ समय पहले नयी दिल्ली में प्रदेश सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर और केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय के सचिव के बीच हुई बैठक के बाद सामने आया है।

शुरू करने से जुड़ी बोली प्रक्रिया में शामिल

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि बीकानेर और किशनगढ़ हवाई अड्डों को नयी उड़ानें शुरू करने से जुड़ी बोली प्रक्रिया में शामिल किया गया है। राजस्थान फाउंडेशन प्रवासी राजस्थानियों (एनआरआर) की जरूरतों और चिंताओं को संबोधित करने वाली राज्य सरकार की एक संस्था है।

प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी

दिल्ली में प्रदेश सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर और केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय के सचिव के बीच हुई बैठक के निष्कर्षों के बारे में बताते हुए श्रीवास्तव ने कहा, “बोली प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी। उम्मीद है कि 15 अगस्त तक विमानन कंपनियां इन दोनों हवाई अड्डों से अधिक उड़ानों के संचालन के लिए आगे आएंगी।”

Advertisment

हवाई सेवाएं बढ़ाने के प्रयासों में तेजी

श्रीवास्तव के मुताबिक, राजस्थान फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राज्य के प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाएं बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद दिल्ली में यह बैठक हुई। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में किशनगढ़ और बीकानेर हवाई अड्डों से एक-एक उड़ान का संचालन किया जा रहा है, वो भी नियमित अंतराल पर नहीं।

किशनगढ़ से सूरत के लिए नई उड़ानों

श्रीवास्तव ने कहा कि उदयपुर में पर्यटकों और मशहूर हस्तियों की भारी आमद को देखते हुए यहां के हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का भी संचालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “किशनगढ़ से सूरत, जबकि बीकानेर से दिल्ली के लिए एक-एक उड़ान संचालित की जाती है। इन दोनों ही उड़ानों का नियमित संचालन नहीं होता है।

जल्द शुरू की जाएगी उड़ानें

राजस्थान में पर्यटन की उच्च संभावनाओं को देखते हुए राज्य के विभिन्न शहरों के लिए हवाई सेवाएं बढ़ाना काफी कारगर साबित होगा।” श्रीवास्तव के अनुसार, राज्य सरकार और एएआई का एक संयुक्त दल जल्द श्रीगंगानगर हवाई अड्डे का दौरा करेगा, ताकि वहां मौजूद तकनीकी मुद्दों को हल करके उड़ानें जल्द शुरू की जा सकें।

Advertisment

ये भी पढ़े ;

PM Modi Egypt Visit: मोदी ने मिस्र तेल रणनीतिकार के साथ ऊर्जा सुरक्षा पर की चर्चा , जानें विस्तार से

Husband Wife News: मामूली विवाद पर गुस्साई पत्नी ने पति की डंडे से की धुनाई, कर दिया लहूलुहान

WTO Relation: भारत डब्ल्यूटीओ में चीनी विवाद सुलझाने के लिए किसके साथ कर रहा है बात, जानें विस्तार से

Advertisment

Chhattisgarh Monsoon 2023: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश, 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Airlines FLIGHTS rajasthan news Rajasthan Latest News bikaner Bikaner News निवेश Rajasthan Breaking News राजस्थान की खबरें investment राजस्थान समाचार alwar news Kishangarh airport kishangarh bamboo regional connectivity scheme अलवर न्यूज़ अलवर समचार किशनगढ़ एयरपोर्ट किशनगढ़ बांस बीकानेर समचार राजस्थान की ताजा खबरें राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम विमानन कंपनियां
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें