हाइलाइट्स
-
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
-
मध्यप्रदेश में बनेंगे 5 हाई स्पीड कॉरिडोर
-
NHAI और PWD के बीच 1 लाख करोड़ का MOU
GIS MP PWD NHAI MOU: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो रही है। GIS के जरिए मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने NHAI के साथ 1 लाख करोड़ का MOU साइन किया है। मध्यप्रदेश में 5 हाई स्पीड कॉरिडोर बनाए जाएंगे। भोपाल-इंदौर के बीच नया एक्सप्रेस-वे बनेगा। इस MOU से मध्यप्रदेश को ये फायदा होगा कि जो काम 2037 में पूरा होता, वो अब 5 सालों में पूरा हो जाएगा।
PWD मंत्री राकेश सिंह ने क्या कहा ?
PWD मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि आज सीएम की उपस्थिति में एक लाख करोड़ का MOU लोक निर्माण विभाग और NHAI के बीच में हुआ है। अगले 5 सालों में करीब 60 हजार करोड़ की सड़कें जो हाई स्पीड कॉरिडोर होंगे जो एक्सेस कंट्रोल के साथ बनेंगे। कोशिश होगी कि जो बचे हुए 40 हजार करोड़ के काम भी इन 5 सालों में प्रारंभ हो जाएं। मैंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया है कि वे भी इस दिशा में केंद्र में बातचीत करेंगे। मेरे स्तर पर भी बातचीत होगी। हमें उम्मीद है कि हमें सफलता मिलेगी।
‘दूरियां होंगी कम’
PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि ये जो एक्सप्रेस वे बनने जा रहे हैं। इनसे दूरियां भी कम होंगी। उदाहरण के लिए इंदौर और भोपाल के बीच अभी हाइवे है। लेकिन कम दूरी वाला ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बने। एक्सेस कंट्रोल के साथ बने, ये सड़कें ग्रीन फील्ड और हाई स्पीड कॉरिडोर वाली होंगी।
MOU से क्या होगा फायदा ?
PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का जो विकसित भारत का विजन है 2047 का, उसमें आने वाले समय में हाई स्पीड सड़कें और हाई स्पीड कॉरिडोर बनते, लेकिन इस MOU के होने से फायदा ये है कि ये एक लाख करोड़ की सड़कें या तो इन 5 सालों में बन जाएंगी या इनके काम शुरू हो जाएंगे।
‘हमें सफलता मिली’
मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि स्वभाविक है कि इसकी तैयारी पिछले कुछ दिनों से चल रही थी। माननीय सीएम का भी इस दिशा में प्रयास था। हमें इसमें सफलता मिली। पीएम की उपस्थिति में इतनी भारी मात्री में निवेश मिला।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में जब चलते-चलते अचानक 2 हिस्सों में बंट गई ट्रेन, घबरा गए सभी यात्री, फिर क्या हुआ ?
मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित होंगे निवेशक
PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो, रोड अच्छी हो तो निवेशकों को ऐसा प्रदेश आकर्षित करता है। अभी जो काम हुए उसके परिणाम सामने है। अब जो और काम होंगे तो बड़ी संख्या में निवेशक और भी ज्यादा आकर्षित होंगे।
पीएम मोदी ने कहा- MP में निवेश बढ़ाने का यही सही समय, इन 3T सेक्टर में बताईं बड़ी संभावनाएं
PM Modi GIS Bhopal Speech: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। 24 और 25 फरवरी दो दिन चलने वाले इस समिट के पहले दिन पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे। अब बीते दो दशक में राज्य के लोगों के सपोर्ट से यहां की बीजेपी सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विकसित भविष्य में तीन सेक्टर की बड़ी भूमिका रहने वाली है। ये तीनों सेक्टर करोड़ों नई नौकरियां क्रिएट करेंगे। ये सेक्टर टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…