हाइलाइट्स
-
एमपी लेखक संघ की नई कार्यकारणी गठित
-
राजेंद्र गट्टानी प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए
-
राजधानी भोपाल के हिंदी भवन में हुआ सभा
MP News: मध्य प्रदेश लेखक संघ की नई कार्यकारिणी शनिवार को घोषित हुई. इसमें प्रसिद्ध व्यंग्य कवि राजेन्द्र गट्टानी को सर्व सम्मति से मध्यप्रदेश लेखक संघ के प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित किये गये हैं. राजधानी भोपाल के हिन्दी भवन में आयोजित संघ की वार्षिक साधारण सभा में यह तय हुआ. निर्वाचन अधिकारी विवेकानन्द नामपल्लीवार ने निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कर उनके राजेंद्र गट्टानी को अध्यक्ष निर्वाचित किया.
साहित्य की समृद्धि को जन जन तक पहुंचाना है
सभा में प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद राजेंद्र गट्टानी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में अपनी पचास इकाइयों के माध्यम से लेखक संघ ने सार्थक साहित्य की समृद्धि में जो योगदान किया है उसे जन जन तक पहुंचाने के साथ ही लेखकों के हितों की रक्षा में भी संघ प्रयास करता रहेगा तथा नये रचनाकारों को भी प्रोत्साहन देगा.
उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का पद इन्हें मिला
मध्य प्रदेश लेखक संघ की नई कार्यकारिणी के अनुसार ऋषि श्रंगारी और अनिरुद्ध सिंह सेंगर को प्रादेशिक उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही मनीष श्रीवास्तव बादल को प्रादेशिक मंत्री और सुनील चतुर्वेदी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं प्रार्थना पंडित को प्रादेशिक मंत्री, महेश सक्सेना, अशोक कुमार धमेनियां, दिनेश मालवीय, अरविन्द शर्मा, अभिषेक जैन अबोध, कीर्ति श्रीवास्तव (भोपाल), श्री विजय चतुर्वेदी, (विदिशा), हरि मोहन बुधौलिया, उज्जैन, पर्वत गिरि गोस्वामी (बैरसिया), पूजा कृष्णा (इन्दौर) को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया. इसके निर्वाचन होने से पहले कोषाध्यक्ष सुनील चतुर्वेदी द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित वित्तीय पत्रक एवं वर्ष 2024-25 का बजट सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गये.
नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राम वल्लभ आचार्य ने अपने संबोघन में इच्छा जाहिर की कि अनुभव सम्पन्न वरिष्ठों तथा युवा शक्ति सम्पन्न नई गठित कार्यकारिणी अधिक उत्साह से कार्य करेगी. उन्होंने कार्यकारणी को अपने पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त भी किया. कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रीति प्रवीण खरे ने किया. प्रारंभ में सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद प्रारंभ हुई सभा में प्रदेश भर से आये साहित्यकार मौजूद थे.अंत में गत वर्ष दिवंगत हुए साहित्यकारों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की गयी.