Advertisment

New Excise Policy : प्रदेश में गैर-कानूनी, अमानक शराब निर्माण, विक्रय पर रोक के लिए मुख्यमंत्री ने बनाई नई आबकारी नीति

New Excise Policy : प्रदेश में गैर-कानूनी, अमानक शराब निर्माण, विक्रय पर रोक के लिए मुख्यमंत्री ने बनाई नई आबकारी नीति New Excise Policy: The Chief Minister made a new excise policy to stop the sale and manufacture of illegal, non-standard liquor in the state.

author-image
Bansal News
New Excise Policy : प्रदेश में गैर-कानूनी, अमानक शराब निर्माण, विक्रय पर रोक के लिए मुख्यमंत्री ने बनाई नई आबकारी नीति

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रि-परिषद ने समग्र आबकारी नीति 2022-23 और हेरीटेज मदिरा नीति 2022 को अनुमोदन दे दिया है। इसमें गैर-कानूनी एवं अमानक शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण और विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा।

Advertisment

नई आबकारी व्यवस्था के मुख्य बिन्दु

मदिरा की फुटकर विक्रय दरों में लगभग 20 प्रतिशत की कमी लाकर व्यावहारिक स्तर पर लाया जा सकेगा। सभी जिलों की देशी/विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन छोटे एकल समूहों के अनुरूप किया जा सकेगा। समस्त मदिरा दुकानें कम्पोजिट शाप होंगी, जिससे अवैध मदिरा विक्रय की स्थितियां नहीं बनेंगी। कलेक्टर एवं जिलो के विधायकगण की उच्च स्तरीय जिला समिति को उनके जिले की स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप मदिरा दुकानों के अनुरूप भौगोलिक दृष्टि से स्थान परिवर्तन कर अधिकार होगा। प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित अंगूर का उपयोग कर प्रदेश में बनी वाइन पर डयूटी नहीं होगी। देशी मदिरा प्रदाय व्यवस्था में प्रदेश के असवकों के मध्य जिलेवार निविदा बुलाई जा सकेगी। इस साल टेट्रा पैकिंग की दर भी बुलाई जा सकेगी। राजस्व की क्षति रोकने के लिये ई-आबकारी व्यवस्था लागू होगी। इसमें मदिरा का ट्रेक एंड ट्रेस, क्यूआर कोड स्कैनिंग, वैधता का परीक्षण आसान होगा।

हेरिटेज मदिरा नीति

महुआ फूल से बनी मदिरा की पायलट परियोजना की अनुमति दी गई है। इसके बाद इसे मंत्रीमंडल की उप समिति के सामने प्रस्तुत किया जायेगा। वर्ष 2022-23 में नये बार लाइसेंस की स्वीकृति शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कलेक्टर स्तर से ही की जायेगी। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर इको टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित इकाइयों, पर्यटन विकास निगम की अस्थाई स्वरूप की इकाइयों को रियायती दरों,सरल प्रक्रियाओं/मापदंडों के आधार पर बार लाइसेंस दिये जा सकेंगे। सभी एयर पोर्ट पर विदेशी मदिरा विक्रय काउंटर खोला जा सकेगा। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में चयनित सुपर मार्केट में फिक्स लाइसेंस फीस पर वाइन विक्रय के काउंटर संचालित करने के लिये लाइसेंस जारी किये जा सकेंगे। इंदौर और भोपाल में माइक्रो बेवरीज खोलने की अनुमति दी जायेगी लेकिन पर्यावरण, विदयुत विभागों और नगर निगम का अनापत्तिल प्रमाण पत्र जरूरी होगा। मदिरा आयात की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सकेगा। होम बार लाइसेंस दिया जा सकेगा जिसके लिये 50 हजार रूपये वार्षिक लाइसेंस फीस होगी। इसकी पात्रता उन्ही को होगी जिनकी सकल व्यक्तिगत आय न्यूनतम एक करोड हो।

delhi excise policy Excise Policy new excise policy New Excise Policy Delhi delhi liquor policy delhi new excise policy New Liquor Policy madhya pradesh liquor policy delhi excise policy 2021-22 Delhi Government New Excise Policy delhi’s excise policy 2021-22 excise policy delhi new excise policy in delhi new excise policy of delhi government up excise policy chhattisgarh excise policy cm shivraj excise policy Delhi cabinet approves new excise policy delhi govt new excise policy excise policy 2021 mp kcr on excise policy kejriwal new excise policy madhya pradesh excise policy में बदलाव की तैयारी mp excise policy mp excise policy latest news mp excise policy news mp government excise policy news telangana new excise policy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें