-
लोकसभा चुनाव के बाद बिजली का नया टैरिफ जारी
-
1 अप्रैल को लागू नहीं हो पाएगा नया टैरिफ
-
आचार संहिता के बाद भी दो दिनों तक जनसुनवाई
CG Electricity Tarriff: प्रदेश के 50 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. छत्तीसगढ़ में नया टैरिफ लोकसभा चुनाव के बाद जारी होगा.
आचार संहिता लगने के बाद भी दो दिनों तक जनसुनवाई होगी. जिसके चलते छत्तीसगढ़ में बिजली का नया टैरिफ 1 अप्रैल को लागू नहीं हो पाएगा.
नए टैरिफ की सारी प्रक्रियाएं पूरी
दो दिनों तक होने वाली जनसुनवाई में नए टैरिफ की सारी प्रक्रियाएं भी पूरी कर ली जाएगी. नए सत्र में पावर कंपनी को 3600 करोड रुपए का फायदा और पुराना घाट 7775 करोड़ हुआ था.
Advertisements
घाटे के कारण कंपनी में आयोग को घरेलू उपभोक्ताओं को छोड़कर बाकी वर्गों में घाटे की पूर्ति के लिए टैरिफ बनाने की मांग की है.