Advertisment

New Delhi Station Stampede: महाकुंभ की भीड़, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 17 लोगों की मौत, कई घायल

New Delhi Station Stampede: महाकुंभ की वजह से रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 2 ट्रेनों के लेट होने से भगदड़ मच गई। 17 लोगों की जान चली गई। कई लोग घायल हुए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
New Delhi Station Stampede Mahakumbh 2025

New Delhi Station Stampede: महाकुंभ की भीड़ की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस दौरान 17 लोगों की मौत हो गई। इसमें 10 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से खाली करा दिया गया।

Advertisment

[caption id="attachment_760303" align="alignnone" width="652"]New Delhi Station Stampede भगदड़ के बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन की तस्वीर[/caption]

महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट होने से बढ़ी भीड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ मची। प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई थीं। इस वजह से भीड़ बढ़ी और भगदड़ की स्थिति बन गई।

3 वजह जिनसे लोगों ने गंवाई जान

1. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस तीनों ही प्रयागराज जाने वाले थीं। 2 ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी लेट थीं। इन तीनों ट्रेनों में चढ़ने वाली भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर थी। जब प्रयागराज स्पेशल ट्रेन आई, तो अनाउंस हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही है। ये अनाउंसमेंट सुनते ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मौजूद भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ भागी।

Advertisment

2. जो यात्री टिकट काउंटर पर थे। इनमें 90 प्रतिशत प्रयागराज जाने वाले थे। अचानक ट्रेन आने का अनाउंसमेंट हुआ तो लोग बिना टिकट के प्लेटफॉर्म की तरफ भागे। इस वजह से भगदड़ मच गई।

3. दो वीकेंड से कुंभ जाने वालों की भीड़ हो रही थी, पर स्टेशन प्रशासन ने कोई कंट्रोल रूम नहीं बनाया था। शनिवार को भी शाम 7 बजे से भीड़ बढ़ने लगी थी, लेकिन किसी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया

https://twitter.com/narendramodi/status/1890845174563004746

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।

Advertisment

दिल्ली के एलजी ने क्या कहा ?

https://twitter.com/LtGovDelhi/status/1890837200046014505

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने एक एक्स पर पोस्ट में लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति को संबोधित करने और उसका समाधान करने के लिए कहा है।

मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1890834394799046669

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद खबर। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Advertisment

भीड़ नियंत्रित करने के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन

https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1890844425707721205

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेल मंत्री ने हादसे की हाई लेवल जांच के आदेश भी दिए हैं।

हाईवे-एक्सप्रेसवे पर जाने से पहले जान लें फास्टैग से जुड़ा ये नया नियम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान !

FasTag Rule Change Update: नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने FasTag बैलेंस वैलिडेशन के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। नए नियमों के अनुसार, अगर आपका FasTag अकाउंट ब्लैकलिस्टेड है या लो बैलेंस है, तो आपके पास केवल 70 मिनट का समय होगा इसे ठीक करने के लिए। अगर आप इस समय सीमा में FasTag को एक्टिव नहीं करते हैं, तो टोल प्लाजा पर आपका ट्रांजैक्शन रिजेक्ट हो सकता है और आपको दोगुना टोल चार्ज देना पड़ सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Mahakumbh New Delhi Station Stampede New Delhi Station Mahakumbh New Delhi Station Stampede
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें