New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से अधिक घायल है। लोगों की मौत पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि यह घटना सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक अव्यवस्था का नतीजा है, जिसकी कीमत आम लोगों को चुकानी पड़ रही है।
भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदयविदारक है। सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज्ञ नहीं एक उस परिवारवाले की तरह सोचना होगा जिसने अपने माँ-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोये हैं। मृतकों के शवों को ससम्मान उनके परिजनों तक पहुँचाने का ईमानदार इंतज़ाम किया जाए और घायलों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए। भाजपा सरकार मौत का सच छुपाने का पाप न करे।
दिल्ली में महाकुंभ के श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हृदयविदारक है। सरकार में बैठे लोगों को राजनीतिज्ञ नहीं एक उस परिवारवाले की तरह सोचना होगा जिसने अपने माँ-बाप, भाई-बहन, बच्चे और नाते-रिश्तेदार खोये हैं। मृतकों के शवों को ससम्मान उनके परिजनों तक पहुँचाने का ईमानदार इंतज़ाम किया जाए… pic.twitter.com/cqSQo5SDlZ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 16, 2025
यह भी पढ़ें: Sambhal violence: संभल हिंसा के बाद से 300 से अधिक घरों पर लटके ताले, पुलिस सवालों के तलाश रही जवाब
अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से मामले की गहन जांच और पीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए। गौरतलब है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के लिए जा रहे यात्रियों की भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीएम मोदी ने जताया घटना पर दुख
पीएम मोदी ने इस भगदड़ की घटना पर दुख जताते हुए लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूँ। मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएँ। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है अमित शाह
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के…
— Amit Shah (@AmitShah) February 15, 2025
यह भी पढ़ें: Purvanchal Expressway Road Accident: महाकुंभ से लौट रही टेम्पो ट्रैवलर बस में जा घुसी, चार की मौत, 19 लोग हुए घायल
घटना की हाई-लेवल इंक्वायरी होगी
रेलमंत्री अश्विनी अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से मैं बहुत दुखी हूँ। मेरी प्रार्थनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।
Deeply saddened by the unfortunate stampede that occurred at New Delhi Railway Station. My prayers are with all those who have lost their loved ones. The entire team is working to assist all those who have been affected by this tragic incident.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस घटना की हम हाई लेवल जांच करेंगे।
High-level inquiry ordered https://t.co/Egaifp5Onx
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025