Advertisment

New Delhi : अस्पताल के बहार, सरेआम चिकित्सक को गोली मारी

New Delhi : अस्पताल के बहार, सरेआम चिकित्सक को गोली मारी New Delhi: Outside the hospital, the doctor was shot in public

author-image
Bansal News
New Delhi : अस्पताल के बहार, सरेआम चिकित्सक को गोली मारी

नई दिल्ली। दिल्ली में आरटीआर अस्पताल के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने 26 वर्षीय एक चिकित्सक को कथित तौर पर गोली मार दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस हमले के शिकार चिकित्सक की पहचान द्वारका अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर हेमंत के रूप में हुई है और उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार की रात डॉक्टर हेमंत अस्पताल के बाहर खड़े थे तभी कुछ अज्ञात हमलावर एक कार में पहुंचे, उन्हें गोली मारी और मौके से फरार हो गए।

Advertisment

किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गयी

हालांकि, स्थानीय लोगों और अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन घटना के तुरंत बाद वे वहां से भाग निकले। पुलिस ने कहा कि इस घटना के पीछे व्यक्तिगत रंजिश होने का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस हमले के सही कारणों का पता लगाने के लिए मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने के लिए अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गयी है।

पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आरटीआर अस्पताल, जेपी कलां के एक रेजिडेंट डॉक्टर पर गोली चलाने की घटना की सूचना मिली है। पीड़ित डॉक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोषियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।’

New Delhi doctors doctor doctor doctor doctor set doctor wala baby doctor baby doctor shot bill shoots the doctor doctor couple doctor couple shot dead doctor couple shot dead in bharatpur doctor couple shot dead in rajasthan doctor kids doctor kit doctor mike doctor murder doctor murder in delhi doctor set doctor set doctor set toys doctor shot dead doctor shot dead in broad day light in rajasthan doctor shot delhi doctor shots crying doctor strike doctor toy doctor toys doctor videos doctor videos for kids doctor visit doctor who regeneration going to the doctor government doctor shot dead kids doctor video little doctor playing doctor pretend doctor shoot shot at shots at the doctors office the doctor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें