Advertisment

New Delhi: दिल्ली विधानसभा में मिली रहस्यमयी सुरंग, अंग्रेजों ने इसका इस्तेमाल स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी घर तक ले जाने के लिए किया था!

New Delhi: दिल्ली विधानसभा में मिली रहस्यमयी सुरंग, अंग्रेजों ने इसका इस्तेमाल स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी घर तक ले जाने के लिए किया था! New Delhi: Mysterious tunnel found in Delhi Assembly, British used it to take freedom fighters to the gallows! nkp

author-image
Bansal Digital Desk
New Delhi: दिल्ली विधानसभा में मिली रहस्यमयी सुरंग, अंग्रेजों ने इसका इस्तेमाल स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी घर तक ले जाने के लिए किया था!

नई दिल्ली। दिल्ली विधान सभा में एक सुरंग मिली है। यह सुरंग विधानसभा से लाल किले तक जाती है। इसकी जानकारी दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने गुरूवार को दी। हालांकि, इसके इतिहास के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अग्रेजों द्वारा इसका इस्तमाल स्वतंत्राता सेनानियों को स्थानांतरित करने के किया जाता था। ताकि प्रतिशोध से बचा जा सके।

Advertisment

फांसी घर तक ले जाने के लिए किया जाता था सुरंग का इस्तेमाल

राम निवास गोयल ने बताया कि सुरंग कहां से निकली है उसकी पहचान करने में हम कामयाब रहे हैं, लेकिन आगे नहीं खोदेंगे। जल्द ही हम इसे फिर से तैयार करेंगे और इसे जनता के लिए उपलब्ध कराएंगे। उम्मीद है कि अगले साल 15 अगस्त तक जीर्णोद्धार का काम हो जाएगा। स्पीकर ने संभावना जताई है कि इस सुरंग का इस्तेमाल लाल किले में फांसी घर तक स्वतंत्रता सेनानियों को ले जान के लिए किया जाता था। अंग्रेजों ने यह सुरंग भारतीय लोगों के विरोध की डर से बनाए थे।

जनता के लिए खोली जाएगी सुरंग

जानकारी के अनुसार, इस सुरंग को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल तक आम जनता भी इस सुरंग को देख सकेगी। स्पीकर ने बताया कि अब इस सुरंग का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस सुरंग का आकार ज्यादा चौड़ा नही है लेकिन इतना स्पेस जरुर है कि इसमें घुसकर आराम से कोई भी आ और जा सकता है।

अंग्रेजों की हरकतें सामने आईं

गौरतलब है कि दिल्ली के लाल किले के अंदर अंग्रेजों ने फांसी घर बनाया था। यहां पर स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी जाती थी। स्वतंत्रता सेनानियों को सजा देने और आम जनता का विरोध झेलने से बचने के लिए इस सुरंग को बनाया गया होगा। ताकि कोई देख न सके और गोपनीय तरीके से काम किया जा सके। कई साल बीत जीने के बाद अब एक बार फिर से अंग्रेजों की हरकतें सामने आई हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंग्रेजों ने भारतीयों को किस तरह सताया।

Advertisment
News state New Delhi national news delhi politics new-delhi-city-politics Delhi Legislative Assembly Delhi Legislative Assembly tunnel red fort news red fort tunnel Speaker Ram Niwas Goel tunnel discovered Delhi Assembly tunnel in Delhi Legislative Assembly स्पीकर निवास गोयल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें