नई दिल्ली। पुस्तक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि बहुप्रतीक्षित एपीजे कोलकाता साहित्य उत्सव (एकेएलएफ) के 13वें संस्करण का आयोजन 21 से 23 जनवरी, 2022 तक होगा। यह घोषणा आयोजकों ने की। तीन दिवसीय साहित्य उत्सव का आयोजन पार्क स्ट्रीट स्थित पार्क मैंसन्स भवन में होगा और इसमें 50 से अधिक लेखकों, कवियों, स्क्रीनप्ले लेखकों, विचारकों, खिलाड़ियों, पत्रकारों और कलाकारों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। आयोजकों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बताया कि पहले दिन इसका उद्घाटन डिजिटल प्रारूप में होगा और फिर 22 तथा 23 जनवरी को इसका ऑफलाइन आयोजन होगा।
इसका संचालक ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर है
उत्सव के वक्ताओं में बैंडमिंटन खिलाड़ी रहे पुलेला गोपीचंद, फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा और फ्रांसीसी लेखक पैट्रिक डेविले शामिल होंगे। एकेएलएफ की निदेशक मैना भगत ने कहा, ‘‘एकेएलएफ का 13वां संस्करण तेजी से बदलती दुनिया और आगामी वर्षों में होने वाले बदलावों पर केंद्रित होगा। हाइब्रिड/डिजिटल प्रारूप के चुनौतियों को पूरा करने के लिए कार्यक्रम को काफी सावधानी से तैयार किया गया है।’’ वह 2010 में पहले संस्करण की शुरुआत से ही इसकी निदेशक हैं। एकेएलएफ को भारत का एकमात्र साहित्य उत्सव बताया जाता है जिसका सृजन किसी किताबघर ने किया है। गौरतलब है कि इसका संचालक ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर है।