Advertisment

New Delhi Election Results 2025 Live: केजरीवाल ने औपचारिक रूप से स्वीकारी हार, कहा-अब सकारात्मक रूप से सबके काम आएंगे

New Delhi Election Results 2025 Live: केजरीवाल ने औपचारिक रूप से स्वीकारी हार, कहा-अब सकारात्मक रूप से सबके काम आएंगे new-delhi-election-2025-results-update-arvind-kejriwal-pravesh-varma-aap-bjp-congress-winner-candidate-list-pds

author-image
Preeti Dwivedi
New Delhi Election 2025 Result

New Delhi Election 2025 Result

New Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने जो निर्णय लिया है वह कबूल है। जिस आशा के साथ जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया है। उस पर वे खरे उतरें।

आपको बता दें नई दिल्ली विधानसभा सीट से ​पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बीजेपी के प्रवेश वर्मा (BJP Pravesh Varma) से हार गए हैं।

आज के रिजल्ट में नई दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा नजर थी। इस सीट पर सीएम पद (CM Candidate) के विरासत की जंग देखी जा रही थी। ऐसे में cm पद के लिए प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे है।

Advertisment

केजरीवाल ने औपचारिक रूप से स्वीकारी हार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जिस आशा के साथ जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया है। उस पर वे खरे उतरें। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में कई काम किए।

दिल्ली की जनता ने जो निर्णय लिया है वह कबूल है। हम राजनीति के लिए इसमें नहीं आए थे। अभी भी आगे चलकर जनता के सुख-दुख में व्यक्तिगत रूप से सबके काम आएंगे।

12:15 pm

10वें राउंड के बाद भी केजरीवाल 1844 वोटों से पीछे 

नई दिल्ली सीट पर 10 राउंड की काउंटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल 1844  वोटों से पीछे हो गए हैं। यहां से बीजेपी (BJP) के प्रवेश वर्मा लीड कर रहे हैं।

Advertisment

12:00 pm

9वें राउंड के बाद भी केजरीवाल पीछे

नई दिल्ली सीट पर 9 राउंड की काउंटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल 1100 से अधिक वोटों से पीछे हो गए हैं। यहां से बीजेपी (BJP) के प्रवेश वर्मा लीड कर रहे हैं।

11.30 AM

1200 वोट से पिछड़े केजरीवाल

  • अरविंद केजरीवाल 1200 वोट से पिछड़ गए हैं।
  • इसमें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने शानदार बढ़त बनाई है।

अलका लांबा का बड़ा बयान

  • चुनाव रुझानों पर कांग्रेस नेता अलका लांबा का बड़ा बयान सामने आया है.
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस की बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
  • अलका लांबा बोली दिल्ली ने नुकसान पहुंचाने वालों का नुकसान किया.
Advertisment

11.20 AM

आठवें राउंड की काउंटिंग

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आठवें राउंड की काउंटिंग के बाद केजरीवाल 450 वोट से आगे चल रहे हैं.

publive-image

10.30 AM

अरविंद केजरीवाल छठे राउंड में 225 वोट से पीछे

  • दिल्ली में गोल मार्केट काउंटिंग सेंटर पर प्रवेश वर्मा जिंदाबाद के नारे लगे हैं.
  • समर्थक बोले , प्रवेश शर्मा ही बनेंगे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री.
  • दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे साहब सिंह वर्मा के बेटे हैं प्रवेश वर्मा.

9.50 AM

केजरीवाल आगे निकले

  • अरविंद केजरीवाल पहली बार 254 वोट से बीजेपी से आगे निकले हैं और बढ़त बना ली है.
  • प्रवेश वर्मा दूसरे नंबर पर हैं.
  • आपको बता दें अरविंद केजरीवाल पहली बार आगे निकले है.
  • बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है.
  • दिल्ली में करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के कपिल शर्मा आगे

अब तक कुल गिनती: 4943

केजरीवाल: 2198

प्रवेश वर्मा: 2272

संदीप दीक्षित: 404

बीजेपी 74 वोटों से आगे

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 8, 2025

9.30 AM

  • नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा से 74 वोट से पीछे चल रहे हैं.
  • नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रवेश वर्मा के बीच 74 वोट का फैसला, प्रवेश वर्मा 74 वोट से आगे चल रहे हैं।

9.00AM 

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल लगातार पीछे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें :
Milkipur Election Results 2025: मिल्कीपुर में 17वें राउंड की गिनती पूरी, BJP प्रत्याशी चंद्रभान पासवान 50000 मतों से आगे
CM Kisan Kalyan Yojana: MP के किसानों को मिलेंगे ₹6 हजार, 81 लाख किसानों के खातों में इस दिन ट्रांसफर होगी राशि

Arvind Kejriwal New Delhi Election 2025 Results Update pravesh varma AAP BJP congress Winner Candidate List
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें