/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/d46a243f-5fe0-412b-9a94-e02a3cbb7211.webp)
हाइलाइट्स
- दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी से मचा हड़कंप
- 3 बजे तक कोर्ट उड़ाने का अल्टीमेटम
- दूसरे मेल में मुंबई कोर्ट को उड़ाने की धमकी
Delhi Mumbai High Court Bomb Threat:दिल्ली और मुंबई में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दोनों हाईकोर्ट को एक के बाद एक धमकी भरे ई-मेल मिले है। मेल में दावा किया गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में तीन बम लगाए गए हैं और दोपहर 2 बजे तक पूरे कोर्ट को खाली कराने का निर्देश दिया गया है। इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट को भी एक समान धमकी वाला मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया और दोनों न्यायालयों को खाली कराया गया।
दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप#DelhiHighCourt#HighCourt#Delhi#DelhiPolice@DelhiPolicepic.twitter.com/tq55FcsZHW
— Bansal News Digital (@BansalNews_) September 12, 2025
सुरक्षा एजेंसियों ने किया सतर्क
दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) मौके पर तैनात किए गए। कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों को खाली कराकर सील कर दिया गया। तलाशी अभियान जारी है और हर कोने-कोने की जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमकी भरा मेल किसने और कहां से भेजा।
यह भी पढ़ें: Lack Sleep Effects: क्या आपकी भी करवट बदल-बदलकर कटती है रातें? जानें कितनी नींद लेना है जरूरी
हाईकोर्ट परिसर खाली कराया गया
धमकी के तुरंत बाद जजों, वकीलों, कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों को कोर्ट से बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोर्ट की गतिविधियों को रोक दिया गया। दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि ई-मेल को गंभीरता से लिया जा रहा है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।
मेल की मुख्य बातें
मेल में कहा गया कि दिल्ली हाईकोर्ट में 3 बम रखे गए हैं, और दोपहर 2 बजे तक सभी को परिसर खाली करना चाहिए। इसमें असामाजिक और राजनीतिक संदेश शामिल थे, जिनमें कुछ नेताओं को निशाना बनाने की बात कही गई।
- मेल में तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी डीएमके (DMK) का भी जिक्र किया गया।
- इसमें कहा गया कि “डॉ. एझिलान नागनाथन को डीएमके की कमान संभालनी चाहिए।”
- साथ ही धमकी दी गई कि “उदयनिधि स्टालिन के बेटे इनबानिधि उदयनिधि को तेजाब से जलाया जाएगा।”
मेल की भाषा और संदर्भ को देखकर अधिकारियों को शक है कि यह किसी “इंसाइड जॉब” (आंतरिक साजिश) की ओर इशारा करने की कोशिश हो सकती है। “एजेंसियों को पता भी नहीं चलेगा कि यह अंदरूनी साजिश है। उदाहरण के तौर पर, दिल्ली हाईकोर्ट में आज का धमाका पिछले झूठे अलर्ट्स पर उठे संदेह को खत्म कर देगा। दोपहर की नमाज़ के तुरंत बाद जज चैंबर में धमाका होगा।”
जांच जारी
पुलिस और जांच एजेंसियां अब इस धमकी भरे मेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि मेल किसी शरारती तत्व ने भेजा या इसके पीछे कोई संगठित साजिश है। एजेंसियां इसे गंभीरता से लेते हुए साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से ईमेल के सर्वर और लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
YouTube चैनल पर 10,000 व्यूज़ से कितनी होती है कमाई? जानिए कब मिलता है सिल्वर प्ले बटन और कैसे बढ़ेगा चैनल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/147yqvyG-image-889x559-1.webp)
अगर आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसका पूरा एलगोरिदम समझना पड़ेगा कि आखिर यूट्यूब काम कैसे करता है, उसके हिसाब से आप अगर काम करेंगे तो आप जल्द ही सक्सेस पा सकते हैं। आपको सबसे पहल कंटेट पर आपको काम करना पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें