Advertisment

New corona guideline: 22 जनवरी से बदल जाएंगी विदेश से आने वालों के लिए कोरोना गाइडलाइन, संक्रमित पाए जाने पर नहीं रहना होगा पृथक केंद्र में

विदेशों से भारत आने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों का तय मानक नियमों के अनुसार इलाज किया जाएगा और उन्हें किसी पृथक केंद्र में रहना अनिवार्य नहीं होगा New corona guideline। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

author-image
Bansal news
New corona guideline: 22 जनवरी से बदल जाएंगी विदेश से आने वालों के लिए कोरोना गाइडलाइन, संक्रमित पाए जाने पर नहीं रहना होगा पृथक केंद्र में

नई दिल्ली। विदेशों से भारत आने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों का तय मानक नियमों के अनुसार इलाज किया जाएगा और उन्हें किसी पृथक केंद्र में रहना अनिवार्य नहीं होगा New corona guideline। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

 22 जनवरी से लागू होगा नियम

विदेश से आने वाले लोगों के लिये बृहस्पतिवार को जारी संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार नया नियम 22 जनवरी से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। शेष प्रावधानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वर्तमान दिशा-निर्देशों के अनुसार 'जोखिम वाले' देशों सहित किसी भी देश से आने वाले व्यक्ति को पृथकता केंद्र में रखना और निर्धारित मानक नियमों के अनुसार उनका इलाज कराना अनिवार्य है।

देश आने के आठवें दिन आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी

संशोधित दिशा-निर्देशों में उस उपबंध को हटा दिया गया है, जिसमें कहा गया था कि विदेश से आगमन पर ''पृथकता केंद्र''  में रहना अनिवार्य है। स्क्रीनिंग के दौरान जिन यात्रियों में लक्षण दिखाई देंगे, उन्हें तुरंत पृथक कर स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाएगा। यदि वे संक्रमित पाए गए, तो उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर नियमों के अनुसार उनकी देखभाल की जाएगी।  विदेश से आने पर संक्रमित पाए गए लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी सात दिन तक गृह पृथकवास में रहना होगा और आगमन के आठवें दिन आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी।

corona guideline corona Guidelines corona News Hindi corona cases in india corona new guidelines New Corona Guidelines Covid guidelines corona guideline rajasthan corona new guideline new guideline corona new corona guideline corona guideline for people coming from abroad corona latest guideline desh mein corona new covid guideline new covid guideline 22 january new guidelines issued regarding corona
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें