लखनऊ। अगर आप प्राइवेट New Corona Guidelines कर्मचारी हैं और आप कोरोना संक्रमित हो गए हैं तो अब कंपनी आपकी सैलरी नहीं काट सकती। जी हां यूपी की योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए एक नई गाइड लाइन जारी की है। ऐसे में यदि कोई प्राइवेट कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया जाता है। तो उसे 7 दिन का अवकाश दिया जाएगा। इस दौरान उसकी सैलरी नहीं काटी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तर में 50% कर्मचारी आ सकते हैं। आपको बता दें बीते 24 घंटे में यूपी में 8334 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से 335 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। नए केस आने के बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 33946 पहुंच गई है।