/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/cn-1.jpg)
भोपाल। प्रदेश के छात्रों के लिए एक सीएम शिवराज सिंह ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश में अब नए 11 सरकारी कॉलेज खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसको लेकर सहमति बन चुकी है। अब सरकार इन कॉलेजों को खोलने की तैयारी में जुट गई है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग चुकी है। 11 सरकारी कॉलेज के साथ चार नई तहसीलें भी बनाई जाएंगी। नीमच में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आवंटन पर भी मुहर लगाई जा चुकी है। 11 में से 4 सरकारी कॉलेज मुरैना जिले में खोलने पर विचार किया जा रहा है। मुरैना जिले के दिनारा, रिठौराकला, दिमनी और रजौधा में ये कॉलेज शुरू किए जा सकते हैं। इसके साथ ही इस योजना में देवास के उदयनगर, ग्वालियर के पिछोर, भिंड के गोरमी, छतरपुर के घुवारा, सतना के रैगांव, सागर के जैसीनगर और अनूपपुर को शामिल किया गया है। बता दें कि प्रदेश में विकास की नई तस्वीर गढ़ रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर मुहर लगा दी है।
चार तहसील बनाने पर भी लग मुहर
इसके साथ ही मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। प्रदेश में चार नई तहसील बनाने पर भी सहमति बनी ही। चार तहसीलों में से दो तहसीलें खंडवा जिले में बनाई जाएंगी। इनमें मूंदी और किल्लौद को शामिल किया गया है। इसके अलवा बुरहानपुर के धूलकोट और टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा को शामिल किया है। बता दें कि मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। साथ ही कई अहम फैसले भी लिए गए हैं। प्रदेश में 11 नए सरकारी कॉलेज के साथ 4 नई तहसील बनाने पर सहमति बनी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें