रायपुर। प्रदेश के नए मुखिया विष्णुदेव साय ने शपथ लेते ही काम में जुट गए हैं। नए सीएम विष्णुदेव साय आज कैबिनेट बैठक लेंगे। बैठक सुबह 11 बजे शुरु होगी। कैबिनेट की मीटिंग में 16 लाख गरीबों के आवास देने पर फैसला हो सकता है।
पहली कैबिनेट बैठक आज
सीएम साय की पहली कैबिनेट बैठक में दोनों डिप्टी सीएम और मुख्य सचिव मौजूद रहेंगे। कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी की गारंटी और मेनिफेस्टो में किए वादों पर चर्चा होगी। मीटिंग में मेनिफेस्टो को किस तरह से लागू किया इस पर भी बातचीत होगी।
16 दिसंबर को नए मंत्रियों को मिल सकती है जिम्मेदारी
नई सरकार में किन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है, इसकी तस्वीर भी जल्द साफ होगी। कहा जा रहा है कि साय कैबिनेट के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 16 दिसंबर हो सकता है।
बता दें कि 16 दिसंबर खर मास भी लग रहा है। खरमास में शुभ काम नहीं होते हैं, ऐसे में पार्टी कार्यक्रम पहले ही करना चाहती है।
पीएम मोदी ने सौंपे मंत्रियों के नाम
पहले कहा जा रहा था कि मंत्रियों के नाम फाइनल हो चुके हैं। लेकिन सीएम साय के शपथ समारोह में मोदी ने बंद लिफाफा सौंपा है। जानकारी है कि इस लिफाफे में नए मंत्रियों के नाम हैं। नाम मिलने के बाद अब पार्टी ने तैयारियां शुरु कर दी है।
नए सीएम ने संभाला कार्यभार
इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम बुधवार को मंत्रालय पहुंचे। वहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर अपने काम की शुरुआत की। तीनों नेताओं ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा आने पर आभार जताया। वहीं साय ने कहा कि, हजारों की संख्या में जनता आई और बीजेपी पर बड़ा विश्वास कर जीत दिलाई है।
ये भी पढ़ें:
MP News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर होगा मंथन
India Weather Update: देश के कई इलाकों में बढ़ रही ठंड, जानें कैसा रहेगा आज देश का मौसम