हाइलाइट्स
-
देश के नए चीफ जस्टिस होंगे बीआर गवई
-
देश के दूसरे दलित चीफ जस्टिस
-
13 मई को शपथ लेंगे जस्टिस बीआर गवई
New CJI Of India br gavai: भारत के नए चीफ जस्टिस बीआर गवई होंगे। उनका पूरा नाम भूषण रामकृष्ण गवई है। बीआर गवई 14 मई को चीफ जस्टिस के पद की शपथ लेंगे। BR गवई देश के दूसरे दलित चीफ जस्टिस होंगे। पहले दलित CJI केजी बालाकृष्णन थे। 14 मई को CJI संजीव खन्ना रिटायर होंगे।
देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश

मौजूदा CJI संजीव खन्ना ने बुधवार को केंद्र सरकार को बीआर गवई के नाम की सिफारिश भेजी। CJI संजीव खन्ना के बाद बीआर गवई ही सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं। वे देश के 52वें CJI होंगे।
6 महीने का होगा बीआर गवई का कार्यकाल
देश के नए CJI का कार्यकाल 6 महीने का होगा। वे 23 नवंबर 2025 को रिटायर होंगे। सुप्रीम कोर्ट के जज की रिटायरमेंट की उम्र 70 साल है। बीआर गवई 2019 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने थे। उनका जन्म 24 नवंबर 1960 को अमरावती में हुआ था। 14 नवंबर 2003 को बीआर गवई ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एडिशनल जज की जिम्मेदारी संभाली थी।
ये खबर भी पढ़ें: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे का अनोखा प्रयोग! अब ट्रेन में भी ATM
SC के कई अहम फैसलों का हिस्सा रहे बीआर गवई
बीआर गवई नवंबर 2005 में हाईकोर्ट के स्थायी जज बन गए थे। जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट के कई अहम फैसलों का हिस्सा रहे। कश्मीर से धारा-370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई करने वाली बेंच में बीआर गवई भी शामिल थे। वे राजनीतिक फंडिंग के लिए लाई गई इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम खारिज करने वाली बेंच का भी हिस्सा थे। नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली बेंच में भी बीआर गवई शामिल थे।
UPI में आया नया फीचर: अब एक UPI अकाउंट से कई लोग कर सकेंगे ट्रांजैक्शन, जानें कैसे काम करता है ये फीचर ?
PhonePe UPI Circle Feature: भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ रहा है। आज के समय में गांवों से लेकर शहरों तक हर जगह ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है। इसी क्षेत्र में PhonePe ने एक नया और बेहद उपयोगी फीचर ‘UPI Circle’ लॉन्च किया है, जो UPI यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट से अपने परिवार या दोस्तों को सीमित राशि ट्रांसफर करने की अनुमति देता है- वो भी बिना उनके पास बैंक अकाउंट होने के। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…