आइजोल।(भाषा) मिजोरम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,388 हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आइजोल जिले में दो नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों जवान सिलीगुड़ी और गुवाहाटी से लौटे थे और इनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 21 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,358 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
मिजोरम में संक्रमण से अभी तक नौ लोगों की मौत हुई है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 2,17,442 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 932 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।