Advertisment

भोपाल में नवजात का शव मिला: कुत्तों ने चबा लिया धड़, पुलिस को सिर्फ सिर मिला, लड़का या लड़की नहीं हुई पहचान

Bhopal New Born Child Body: भोपाल में नवजात का शव मिला: कुत्तों ने चबा लिया धड़, पुलिस को सिर्फ सिर मिला, लड़का या लड़की नहीं हुई पहचान

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में नवजात का शव मिला: कुत्तों ने चबा लिया धड़, पुलिस को सिर्फ सिर मिला, लड़का या लड़की नहीं हुई पहचान

Bhopal New Born Child Body: भोपाल में नवजात का सिर मिला, जबकि धड़ कुत्तों ने खा लिया। मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली, और नवजात का सिर हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम बुधवार को किया जाएगा। यह घटना शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपेयी नगर झुग्गी बस्ती में हुई। शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि दोपहर 1 बजे नवजात के शव के बारे में सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाजपेयी नगर स्थित मल्टी के पास झाड़ियों में कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे थे।

Advertisment
निचला हिस्सा कुत्तों ने खाया

थाना प्रभारी के अनुसार, शव का निचला हिस्सा, यानी धड़, कुत्तों ने खा लिया है। इसलिए यह पता लगाना कि नवजात लड़का है या लड़की, पोस्टमॉर्टम के बाद ही संभव होगा। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के लोगों तथा अस्पतालों से यह पता किया जा रहा है कि हाल ही में किसकी डिलीवरी हुई है।

झाड़ियों में पड़ा था शव

पुलिस के अनुसार, वाजपेयी नगर कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि बच्चे बाहर खेल रहे थे और उनके शोर मचाने पर लोग अपने घरों से बाहर निकले। तब उन्होंने देखा कि कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे थे। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। कुछ लोगों का कहना है कि कुत्ते नवजात का धड़ यहां लेकर आए थे। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। डॉग स्क्वॉड टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में कोयला तंदूर पर पाबंदी: होटल-ढाबों- रेस्त्रां में कोयले के तंदूर पर प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी चालानी ‌कार्रवाई

Advertisment
Bhopal New Born Child Body Dogs chewed the body of the newborn dead body of the newborn by dogs Vajpayee Nagar Multi incident near slums dog squad head and hand of the newborn
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें