Advertisment

MS Dhoni New Bike: एमएस धोनी के घर आई नई बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

MS Dhoni New Bike: एमएस धोनी के घर आई नई बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स MS Dhoni New Bike: New bike came to MS Dhoni's house, know the price and features

author-image
Bansal News
MS Dhoni New Bike: एमएस धोनी के घर आई नई बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

MS Dhoni New Bike: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स का जबरदस्त क्रेज है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके बाइक कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी हाईएंड बाइक्स की रेंज मौजूद है। खबर है कि एमएस धोनी अपने घर नई टीवीएस रोनीन (TVS Ronin) लेकर आए हैं। भारत में पिछले साल लॉन्च की गई स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल की कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो कि क्रिकेटर के गैराज में एक नई होने वाली है।

Advertisment

टीवीएस मोटर कंपनी के बिजनेस हेड विमल संबली ने महेंद्र सिंह धोनी को इस बाइक की चाबी सौंपी और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होनें ट्वीटर पर अपने पोस्ट में कहा कि, "आज हमने एमएस धोनी को एक नया TvsRonin उपहार में देकर टीवीएस प्रीमियम मोटरसाइकिल परिवार में उनका स्वागत किया है। एक क्रिकेट के दिग्गज को एक ऐसी मोटरसाइकिल से मिलते देखना रोमांचक है, जो काफी हद तक एक दिग्गज बनने की प्रक्रिया में है, एमएस धोनी को हार्दिक बधाई!"

बता दें कि कि एमएस धोनी की नई टीवीएस रोनीन भारत में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसमें लाइटनिंग ब्लैक, डेल्टा ब्लू, गैलेक्टिक ग्रे, मैग्मा रेड, डॉन ऑरेंज और स्टारगेज ब्लैक शामिल हैं। धोनी की बाइक की बात करें तो वह गैलेक्टिक ग्रे कलर की है। TVS Ronin, को हाई-एंड लाइफस्टाइल प्रोडक्ट के रूप में जाना जाता है। बाइक में एक गोल LED हेडलैंप, एक T-आकार का सिग्नेचर पोजीशन लैंप और तीर के आकार का LED टर्न सिग्नल है। एक ट्रिप मीटर, गियर चेंज इंडिकेटर, और राइड मोड इंडिकेटर सहित ब्लूटूथ-सक्षम मोनोपॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि फीचर्स शामिल है।

Advertisment

इसमें कंपनी ने 225.9 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 20.4 bhp की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन सेगमेंट-फर्स्ट इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) के साथ आता है जो इसे साइलेंट स्टार्ट देता है। इंडियन मार्केट में इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.71 लाख रुपये तक है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार भिन्न है।

नए टीवीएस रोनिन के अलावा, एमएस धोनी के पास हार्ले डेविडसन फैट बॉय, कॉन्फेडरेट एक्स132 हेलकैट, कावासाकी निंजा एच2 और कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर जैसी बाइक भी हैं। साथ ही, उनके कलेक्शन में YamahaRX100, Suzuki Shogun, और Yamaha RD350 जैसी कुछ क्लासिक बाइक्स भी हैं।

Mahendra Singh Dhoni ms dhoni tvs Dhoni bike Dhoni Bike collection Dhoni motorcycle Dhoni new motorcycle MS Dhoni Bikes TVS Ronin TVS Ronin 225 TVS Ronin price
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें