जम्मू। दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अनंतनाग में
पहलगाम और गांदरबल में बालटाल मार्ग से संचालित यह तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई थी और अभी तक 3.20 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रविवार सुबह 141 वाहनों के काफिले में 3,691 तीर्थयात्रियों का 21वां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना हुआ।’’ उन्होंने बताया कि 2,203 श्रद्धालु गुफा मंदिर तक जाने के लिए
पहलगाम मार्ग की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि 1,488 श्रद्धालु बालटाल आधार शिविर की तरफ जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: कूनो नेशनल पार्क के छह चीतों को बाड़े में लाया गया, कॉलर आईडी भी हटाई
Jayanti: पीएम मोदी ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर कही ये बात
Landslide in Maharashtra: खोज एवं बचाव अभियान चौथे दिन फिर शुरू, 81 लोग अब भी लापता