Advertisment

पीड़ित महिला के पति का आरोप: जॉइंट डायरेक्टर बोले- टच ही तो किया, इसमें क्या है, महिलाकर्मी ने फरवरी में भी की थी शिकायत

पीड़ित महिला के पति का आरोप: जॉइंट डायरेक्टर बोले- टच ही तो किया, इसमें क्या है, महिलाकर्मी ने फरवरी में भी की थी शिकायत

author-image
Manya Jain
Assistant Director Molestation Case

Assistant Director Molestation Case

Assistant Director Molestation Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते दिन कृषि विभाग के सहायक संचालक मनोज चौधरी पर विभाग की महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले में महिला कर्मचारी ने देर रात अपने पति के साथ कोहेफिजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisment

अब इस मामले में महिला के पति का बयान सामने आया है. महिला के पति ने कहा मनोज चौधरी के साथ-साथ प्यून पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला के पति ने कहा कि " इससे पहले भी आरोपी अफसर ऐसी हरकत कर चुका है.

उन्होंने कहा कि "छेड़छाड़ के बाद संयुक्त संचालक को मेरी पत्नी ने 3 बार कॉल किया। हर बार आवाज नहीं आने का कहकर फोन काट दिया। पत्नी उनके पास पहुंची और आपबीती बताई। जवाब में उन्होंने कहा- 'टच ही तो किया है। इसमें होता क्या है।"

प्यून बनाते हैं महिलाकर्मियों के वीडियो 

महिला के पति ने अधिकारी के साथ-साथ प्यून पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों में कहा गया है कि" मनोज चौधरी ने कार्यालय में प्यून लोगों को वीडियो बनाने के लिए रखा है. वो महिलाओं के अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बनाते हैं.

Advertisment

महिलाओं का खाना खाते, पानी पीते, झुकते, उठते वीडियो बनाते हैं। इनका काम यही है. हर महिला के फोटो खींच लेते हैं। इनको महिलाओं के फोटो खींचने की क्या जरूरत है. ये इनका क्या करते हैं पता नहीं, लेकिन काफी समय से करते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Budhni By Election: CM Mohan Yadav ने कहा Congress सिर्फ झूठ फैलाने का काम करती है | MP Politics

फरवरी में भी की थी शिकायत 

महिला कर्मचारी ने फरवरी में भी अधिकारी की शिकायत की थी. महिला कर्मचारी के पति ने कहा कि" मेरी पत्नी यहां 10 से 12 साल से नौकरी कर रही है. 12 फरवरी 2024 को भी अधिकारी ने इसी तरह की हरकत की थी.

Advertisment

जिसके बाद विभाग अन्य अधिकारी द्वारा माफ़ी मांगी गई थी. कहा कि हमें माफ़ कर दीजिए. हमने दया दृष्टि दिखाते हुए और फैमिली को ध्यान में रखते हुए माफ कर दिया था.

लेकिन इन सब के बाद भी महिला के साथ छेड़छाड़ बंद नहीं हुई. इस बारे में अन्य महिला कर्मचारियों ने भी मनोज की शिकायत की है।

क्या है मामला ?

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कृषि विभाग के सहायक संचालक मनोज चौधरी पर महिला कर्मचारी से गंदी हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है।

Advertisment

यह घटना भोपाल के कलेक्ट्रेट पुराना सचिवालय, D ब्लॉक में हुई। जहां चौधरी ने महिला कर्मचारी से सीढ़ियों पर अकेला पाकर अश्लीलता की हदें पार कीं.

महिला ने देर रात अपने पति के साथ कोहेफिजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई. आरोप है कि पिछले तीन सालों से चौधरी ने महिला के साथ कई बार ऐसी गंदी हरकतें की हैं. वह महिला को अकेले चैंबर में बुलाकर बैड टच करता था और अकेले मिलने के लिए दबाव बनाता था.

ये भी पढ़ें: पहली बार 1 साल बाद फिर SET परीक्षा: इन 12 शहरों में होगा एग्‍जाम, MPPSC 2022 के इंटरव्यू सोमवार से शुरू, जानें डिटेल

FIR on Agriculture Department Assistant Director
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें