/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Gwalior-News.png)
हाइलाइट्स
नया एयर टर्मिनल आज से शुरू
6 शहरों के लिए उड़ेंगी 18 फ्लाइट्स
3 अप्रैल से शुरू होंगी सभी फ्लाइट्स
Gwalior News: आज नए एयर टर्मिनल का दिल्ली-ग्वालियर-बेंगलुरू की फ्लाइट के साथ शुभारंभ हो गया है। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस अवसर पर यात्रियों का नए टर्मिनल पर फूलों से स्वागत किया गया। आपको बता दें कि आज बाकी फ्लाइटों का संचालन पुराने टर्मिनल से ही हो रहा है। कल बुधवार 3 अप्रैल से सभी फ्लाइटों के यात्रियों का आवागमन नए टर्मिनल से ही किया जाएगा।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1775101607492952157
500 करोड़ की लागत से तैयार किया गया टर्मिनल
इस टर्मिनल को 500 करोड़ की लागत से बनाकर तैयार किया गया है। ग्वालियर के इस नए टर्मिनल का शुभारंभ PM मोदी ने आचार संहिता से पहले कर चुके थे।
इस टर्मिनल पर मंगलवार 3 अप्रेल को दिल्ली से ग्वालियर (Gwalior News) आने वाली फ्लाइट के यात्रियों को लाया जाएगा और बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों को भी यहीं से एंट्री दी जाएगी।
जल्द शुरू होगी भोपाल और पुणे के लिए हवाई सेवा
आपको बता दें कि वर्तमान में (Gwalior News) नई दिल्ली और मुंबई के लिए इंडिगो, बेंगलुरु, हैदराबाद और नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया, इंदौर के लिए एलाइंस, अहमदाबाद और मुंबई के लिए अकासा की फ्लाइट चल रहीं हैं। इसके बाद जल्द ही भोपाल और पुणे के लिए भी हवाई सेवा शुरू होने वाली है। इसे लेकर तैयारियां चल रहीं हैं।
150 से 1500 यात्री की क्षमता
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Gwalior-News-859x483.webp)
यहां नए टर्मिनल शुरू होने से अब प्रतिदिन यात्रियों की क्षमता 150 से 1500 हो जाएगी। अब यहां एक साथ 13 फ्लाइटें आ-जा सकेंगी, जिनमें 9 एयरबस और 4 ATR आएंगी।
अभी पुराने टर्मिनल में एक-एक एयरबस और एक ATR आती हैं। अब पार्किंग में 500 वाहन की क्षमता है। इसके अलावा 4 एयरोब्रिज बनाए गए हैं, जिसमें यात्री सीधे विमान के अंदर तक जा सकेंगे। इसके साथ ही नई बिल्डिंग में 7 चेक काउंटर बनाए गए हैं, जिससे यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
बता दें कि नए एयर टर्मिनल को एक फ्लाइट के साथ मंगलवार से शुरू किया जाएगा। इसके अगले दिन बुधवार से पूरी क्षमता के साथ सभी फ्लाइटों के यात्रियों को आवागमन नए टर्मिनल से मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें