Advertisment

New Aadhaar App: नया ‘आधार’ ऐप हुआ लॉन्च, चेहरे और क्यूआर कोड से होगी KYC, यूजर खुद तय करेगा ये चीज

New Aadhaar App : रतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आम लोगों की सुविधा और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया ‘आधार’ मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह नया ऐप फिलहाल पुराने ‘mAadhaar’ ऐप के साथ ही काम करेगा।

author-image
anjali pandey
New Aadhaar App: नया ‘आधार’ ऐप हुआ लॉन्च, चेहरे और क्यूआर कोड से होगी KYC, यूजर खुद तय करेगा ये चीज

New Aadhaar App: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आम लोगों की सुविधा और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नया ‘आधार’ मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह नया ऐप फिलहाल पुराने ‘mAadhaar’ ऐप के साथ ही काम करेगा, लेकिन इसमें कई आधुनिक और प्राइवेसी-फोकस्ड फीचर्स ऐड किए हैं।

Advertisment

लोगों को अब पहचान दिखाने के लिए पूरा आधार कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं है। यूज़र खुद तय कर सकेगा कि वह कौन-सी जानकारी शेयर करना चाहता है और कौन-सी जानकारी छिपानी है। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। यूआईडीएआई इस ऐप की विस्तृत जानकारी 18 नवंबर को वेबिनार के जरिए सार्वजनिक करेगा।

नए आधार ऐप की खास बातें

[caption id="" align="alignnone" width="1044"]नए आधार ऐप की खास बातें नए आधार ऐप की खास बातें[/caption]

1. बायोमेट्रिक सिक्योरिटी लॉक

अब आधार से जुड़ा डेटा और भी सुरक्षित रहेगा। यूज़र अपने आधार को फिंगरप्रिंट, फेस रिकग्निशन या आईरिस लॉक के जरिए लॉक कर सकता है। इससे बिना अनुमति कोई आपकी जानकारी एक्सेस नहीं कर पाएगा।

Advertisment
2. प्राइवेसी-फर्स्ट शेयरिंग फीचर

यह फीचर इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है। अब जब भी कोई संस्था या व्यक्ति आपका आधार मांगेगा, तो आप यह तय कर सकते हैं कि

केवल नाम और फोटो शेयर करें

  • पता या जन्मतिथि को मास्क (छिपा) कर दें
  • इससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
3. क्यूआर कोड वेरिफिकेशन

अब KYC प्रक्रिया के लिए पेपर या फोटो कॉपी की जरूरत नहीं। आधार ऐप से बने क्यूआर कोड को स्कैन करके आपकी पहचान तुरंत और पेपरलेस तरीके से वेरिफाई की जा सकेगी।

Advertisment
4. यूसेज हिस्ट्री (Usage History)

इस फीचर से आप यह देख पाएंगे कि आपका आधार कब, कहां और किस उद्देश्य से इस्तेमाल हुआ। यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत उपयोगी है।

5. ऑफलाइन मोड एक्सेस

एक बार ऐप सेटअप करने के बाद आप बिना इंटरनेट के भी अपने सेव किए गए आधार विवरण देख सकते हैं। यह खासकर उन जगहों के लिए उपयोगी है जहां नेटवर्क कमजोर रहता है।

6. मल्टी-प्रोफाइल मैनेजमेंट

अब एक ही मोबाइल में आप परिवार के पांच सदस्यों के आधार प्रोफाइल जोड़कर आसानी से मैनेज कर सकते हैं। यह सुविधा उन परिवारों के लिए उपयोगी है जो एक ही फोन से कई काम करते हैं।

Advertisment

नया आधार ऐप डाउनलोड और सेटअप करने का तरीका

  • Google Play Store या Apple App Store में जाएं।
  • सर्च करें “Aadhaar” और नया ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप खोलकर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें।
  • ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन (Face ID) करें।
  • अंत में 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन सेट करें।
  • बस! आपका नया आधार ऐप इस्तेमाल के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: धनु को सफलता के योग, मकर वाले विवादों से बचें, कुंभ मीन दैनिक राशिफल 

aadhaar update maadhaar new Aadhaar app UIDAI new app Aadhaar face recognition QR code KYC Aadhaar privacy control biometric lock Aadhaar features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें