Advertisment

IC 814 Series: नेटफ्लिक्स को IC 814 सीरीज पर सूचना प्रसारण मंत्रालय की फटकार, अब दिखाएंगे हाईजैकर्स के असली नाम

IC 814 Series: नेटफ्लिक्स को IC 814 सीरीज पर सूचना प्रसारण मंत्रालय की फटकार लगी है। अब हाईजैकर्स के असली नाम दिखाए जाएंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Netflix will now show the real names of hijackers in IC 814 series

IC 814 Series: IC 814 द कंधार हाईजैक सीरीज को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेट हेड को दिल्ली में समन किया। उनसे IC 814 के कथित विवादास्पद पहलुओं पर जवाब मांगा।

Advertisment

नहीं किया गया असली नामों का इस्तेमाल

IC 814 वेब सीरीज में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट हाईजैक करने वाले आतंकी, पूरी घटना के दौरान अपने रियल नामों की बजाय, कोड नेम इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। ये नाम बर्गर, चीफ, शंकर और भोला हैं। सोशल मीडिया पर जनता ने IC 814 में हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई। इसे आतंकवादियों के असली नाम छुपाने की कोशिश बताई गई। आरोप लगे कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश है.

इस मामले पर सरकार गंभीर

सरकारी सूत्र बताते हैं कि किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं से खेलने का अधिकार नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सम्मान हमेशा होना चाहिए। किसी भी चीज को गलत तरीके से दिखाने से पहले सोचना चाहिए। सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है।

IC 814 पर बैन की मांग

IC 814 को दर्शकों ने पंसद तो किया ही लेकिन इस पर विवाद भी हो गया। OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर IC 814 सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है। सीरीज के प्रदर्शन की अनुमति वाले सर्टिफिकेट को रद्द करने और इस शो पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया, दूसरा मैच 6 विकेट से जीता, 2-0 से क्लीन स्वीप

नेटलिक्स ने किया बदलाव

सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेट हेड मोनिका शेरगिल की 40 मिनट लंबी मीटिंग चली। मोनिका शेरगिल ने ऑफिशियल बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब शो के डिस्क्लेमर में IC 814 के रियल हाईजैकर्स के असली नाम, उनके उन कोड-नेम के साथ अपडेट कर दिए गए हैं जो उन्होंने घटना के दौरान इस्तेमाल किए थे।

ये खबर भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ सकती हैं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, राहुल गांधी ने बनाई 4 मेंबर की कमेटी

Advertisment

ओपनिंग डिस्क्लेमर अपडेट

मोनिका शेरगिल ने आगे कहा कि 1999 में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट 814 के हाईजैक से अनजान लोगों के लिए, हमने शो का ओपनिंग डिस्क्लेमर अपडेट कर दिया है। अब इसमें हाईजैकर्स के रियल और कोड नेम भी हैं। सीरीज में वही कोड नेम हैं जो असली घटना में इस्तेमाल किए गए थे। भारत में स्टोरीटेलिंग की समृद्ध संस्कृति रही है और हम इन कहानियों को, ऑथेंटिक रिप्रेजेंटेशन के साथ दिखाने के लिए कमिटेड हैं।

IC 814 series IC 814 series Netflix IC 814 series Netflix hijackers Name IC 814 series Netflix hijackers Real Name IC 814 सीरीज IC 814 सीरीज नेटफ्लिक्स IC 814 सीरीज हाईजैकर्स के नाम IC 814 सीरीज में हाईजैकर्स के असली नाम दिखेंगे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें