/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-09-21-at-11.56.09-AM.jpeg)
मुंबई। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सोमवार को घोषणा की कि अभिनेत्री राधिका आप्टे और अभिनेता अली फजल नेटफ्लिक्स के आगामी वैश्विक प्रशंसक कार्यक्रम ‘टुडुम’ के भारतीय संस्करण की मेजबानी करेंगे। 'टुडुम: ए नेटफ्लिक्स ग्लोबल फैन इवेंट' 25 सितंबर को ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित किया जाएगा और इसमें दुनिया भर के 145 से अधिक कलाकार और निर्माता दिखाई देंगे, जिसमें 70 से अधिक सीरीज, फिल्मों और स्पेशल शो को प्रस्तुत किया जाएगा।
इस ग्लोबल फैन इवेंट से पहले, नेटफ्लिक्स इंडिया यूट्यूब रात 9 बजे 'टुडुम: इंडिया स्पॉटलाइट' का प्रीमियर करेगा। नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'इस विशेष भारतीय संस्करण की मेजबानी राधिका आप्टे और अली फजल करेंगे.. इसका ट्रेलर हमें कार्यक्रम की एक झलक दिखलाता है जिसमें रितेश देशमुख, तमन्ना भाटिया, तब्बू, टोविनो थॉमस, कार्तिक आर्यन, रवीना टंडन, रोहित सराफ, प्राजक्ता कोली, और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।’’ नेटफ्लिक्स ग्लोबल फैन इवेंट में दीक्षित के अलावा जेनिफर एनिस्टन, इदरीस एल्बा, जंग हे-इन और जैक स्नाइडर जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे भाग लेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें