Advertisment

नेताजी सुभाष चंद्र की बेटी ने की Emotional अपील, जानकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम

नेताजी सुभाष चंद्र की बेटी ने की Emotional अपील, जानकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम Netaji Subhash Chandra's daughter made an emotional appeal, knowing that your eyes will also become moist sm

author-image
Bansal News
नेताजी सुभाष चंद्र की बेटी ने की Emotional अपील, जानकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम

कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी अनिता बोस फाफ ने देश में राजनीतिक दलों से उनके पिता की अस्थियां तोक्यो के रेनकोजी मंदिर से भारत लाने की दिशा में काम करने का अनुरोध किया। उन्होंने इसके साथ ही नयी दिल्ली में दिग्गज स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा का अनावरण करने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मोदी बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट पर बोस की 28 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Advertisment

एकजुट होने की अपील की

अर्थशास्त्री बोस-फाफ ने जर्मनी से एक बयान जारी कर कहा, ‘‘मेरे पिता की आजाद भारत में जीने की इच्छा थी। दुखद रूप से उनके असामयिक निधन ने उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होने दी। मुझे लगता है कि कम से कम उनकी अस्थियां तो भारत की सरजमीं को छू पाए इसलिए मैं, भारत के लोगों तथा भारत के सभी राजनीतिक दलों से अपने पिता की अस्थियां भारत लाने के लिए गैर-राजनीतिक तथा द्विदलीय रूप से एकजुट होने की अपील करती हूं।’’

नेताजी की अस्थियां तोक्यो के रेनकोजी मंदिर में रखी हैं

उन्होंने पहले कहा था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगी लेकिन वह रेनकोजी मंदिर से अपने पिता की अस्थियां भारत लाने की शर्तों और प्रक्रियाओं पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना चाहती हैं। उनका दावा है कि नेताजी की अस्थियां तोक्यो के रेनकोजी मंदिर में रखी हैं। बोस-फाफ ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि मेरे पिता नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ सितंबर को अनावरण किया जाएगा तथा उन्हें गौरवशाली स्थान मिलेगा।’’

नरेंद्र मोदी भारत सुभाष चंद्र बोस जर्मनी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट नेता जी बोस की बेटी अनिता बोस फाफ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें